Big Bash League: पाक क्रिकेटर हैरिस राउफ ने व‍िकेट लेने के बाद किया ऐसा एक्शन, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Big Bash League: पाक क्रिकेटर हैरिस राउफ ने व‍िकेट लेने के बाद किया ऐसा एक्शन, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

बिग बैश लीग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते गुरुवार को

बिग बैश लीग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते गुरुवार को मेलबर्न स्टार की तरफ से सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में हारिस रऊफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 तीन विकेट मात्र 24 रनों पर लिए। सिडनी थंडर्स को हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने निर्धारति ओवरों में 142 रन 7 विकेट पर रोक दिया। 
1578040881 haaris rauf
सिडनी थंडर्स ने निधारति ओवर में मेलबर्न स्टार्स को 143 रनों का स्कोर दिया जिसे मेलबर्न की टीम ने दो गेंदे बचते हुए 7 विकेट खोलकर हासिल कर लिया। इस टूर्नामेंट में रऊफ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 10 विकेट तीन मैचों में लिए हैं। हारिस रऊफ ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। लेकिन पिछले मैच में रऊफ ने विकेट लेने के बाद कुछ ऐसे अंदाज में जश्न मनाया जो क्रिकेट फैन्स को बिल्‍कुल भी पसंद नहीं आया। 
1578040917 haaris rauf
बता दें रऊफ ने जैसे ही मैच में विकेट लिया तो उन्होंने हवा में छलांग लगाकर अपने हाथ को गले के सामने तिरछा जैसे की वह किसी का गला काट रहे हों। कुछ लोगों को उनका यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर रऊफ को इस अंदाज में जश्न मनाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। एक क्रिकेट फैन ने कमेंट में लिखा, हर बार रऊफ जब भी विकेट लेते हैं, गला काटने जैसी भावमंगिमा बनाते हैं, मुझे नहीं लगता कि हमें इसकी जरूरत है। 

लोगों ने ऐसे रिएक्‍शन दिए रऊफ के जश्न मनाने के अंदाज पर

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.


सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में बनाए। इस मैच में सिडनी थंडर की तरफ से सबसे ज्यादा 40 रन एलेक्स रॉस ने बनाए। 
1578040962 stonis
जबकि मेलबर्न स्टार्स की तरफ से हारिस रऊफ ने तीन विकेट लिए और ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट अपने नाम किए। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से बल्लेबाजी में निक लार्किन ने 65 और मार्कस स्टोइनिस ने 58 रन बनाकर अपनी टीम की 19.4 ओवरों में जीत दर्ज कराई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।