हार्दिक पंड्या को यूजर्स ने नताशा स्टानोविक से सगाई करने पर किया ट्रोल, कहा- DJ वाले बाबू से मिले ... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार्दिक पंड्या को यूजर्स ने नताशा स्टानोविक से सगाई करने पर किया ट्रोल, कहा- DJ वाले बाबू से मिले …

बीते बुधवार को नए साल के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अभिनेत्री

बीते बुधवार को नए साल के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अभिनेत्री और मॉडल नताशा स्टानोविक के साथ सगाई कर ली है। हार्दिक पांड्या ने अपनी सगाई का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने फैन्स को यह जानकारी दी और नताशा के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। बता दें कि पांड्या ने नताशा के साथ वीडियो के अलावा एक तस्वीर भी पोस्ट की। 
1578038211 hardik nstasha
पांड्या और नताशा को सगाई की बधाईयां भी फैन्स ने देनी शुरु की दी थी। साथ ही पांड्या और नताशा को सगाई की बधाई क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सितारों ने भी दीं। इसके अलावा कुछ ऐसे भी फैन्स थे जिन्होंने पांड्या और नताशा की तस्वीरों को ट्रोल करना शुरु कर दिया। 
1578038035 hardik pandya natasha
नताशा स्टानोविक ने डीजे वाले बाबू गाने से अपनी पहचान बनाई थी। हाल ही में आई बॉलीवुड फिल्म द बॉडी में भी नताशा नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही टीवी का लोकप्रिय शो बिग बॉस में भी नताशा ने हिस्सा लिया था। बिग बॉस 8 में नताशा ने भाग लिया था। 
1578038255 natasha
पिछले कुछ समय से मीडिया में हार्दिक पांड्या और नताशा के अफेयर की खबरें आ रहीं थीं। कई बार दोनों को एक साथ देखा गया था। इस दौरान दोनों की शादी की खबरें भी सामने आई थीं। नताशा के साथ अपने रिश्ते पर हार्दिक पांड्या ने नए साल के शुरुआत में ही मुहर लगा दी है। 
1578038339 hardik pandaya
इन दिनों क्रिकेट मैदान से हार्दिक पांड्या दूर चल रहे हैं और मैदान में वापसी करने के लिए अपने आपको तैयार कर रहे हैं। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने ही भारतीय टीम घरेलू सीरीज खेलेगी जिसमें हार्दिक पांड्या को मौका नहीं दिया गया है। 
पांड्या को फैन्स ने किया जमकर ट्रोल

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.


पांड्या की नताशा के साथ सगाई वाली तस्वीर पर कुछ फैन्स ने ट्रोल किया। पांड्या की इस पोस्ट में एक यूजर ने लिखा, डीजे वाले बाबू से मिले कॉफी वाले बाबू। बता दें कि कॉफी विद करण शो के दौरान हार्दिक पांड्या ने महिलाओं के ऊपर बयान दिया था जिसके बाद उनकी बहुत आलोचना हुई थी। इस शो में केएल राहुल भी पांड्या के साथ पहुंचे थे और दोनों ने महिलाओं को लेकर गलत बयान दिए थे जिसके बाद उन दोनों को भारत की क्रिकेट टीम से कुछ वक्स के लिए बैन कर दिया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।