हार्दिक पांड्या ने भाई क्रुणाल संग गाया धनुष का गाना 'कोलावेरी डी', देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार्दिक पांड्या ने भाई क्रुणाल संग गाया धनुष का गाना ‘कोलावेरी डी’, देखें वीडियो

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं। इन

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं। इन दिनों हार्दिक पांड्या अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बीता रहे हैं। दरअसल बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या को शामिल नहीं किया था। उन्हें थोड़ से समय के लिए ब्रेक दिया गया है। जिसका वह बखूबी फायदा उठा रहे हैं। 
1565526617 hardik pandya with his mother
हार्दिक पांड्या एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। उनका एक वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साउथ के सुपरस्टार धनुष का मशहूर गाना वाई दिस कोलावरी डी हार्दिक गाते हुए नजर आ रहे हैं। 
1565526664 hardik pandya
हार्दिक का यह वीडियो उनके ही घर आयोजित एक पार्टी का है। हार्दिक ने यह गाना अपने बड़े भाई क्रूनाल पांड्या के साथ गाया है। 8 साल पहले कोलावरी डी गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया था।
1565526742 kolawari di
सोशल मीडिया पर उस समय कोई भी चीज का वायरल होना बहुत बड़ी बात हो जाती थी। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि क्रूनाल इस गाने को हार्दिक के साथ गा रहे हैं। 

इंस्टाग्राम पर यूजर मेहता नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। इस वीडियो को बाद में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्दिक ने लगाया। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हार्दिक और क्रुनाल सोफे पर बैठकर इस गाने को गा रहे हैं। दोनों भाइयों ने यह गाना फूल मस्ती में गाया है। 
1565526518 why this kolaveri di song
कोलावरी डी गाना 2012 में आई फिल्म 3 का है। इस फिल्म का निर्देशन चेन्नई के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या राय धनुष ने किया था। इस फिलम में धनुष, श्रुति हासन, प्रभु, शिव कार्तिकेय और सुंदर रामू मुख्य किरदार में थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।