पांड्या ब्रदर्स के पिता का हुआ निधन, क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारों ने जताया दुख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पांड्या ब्रदर्स के पिता का हुआ निधन, क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारों ने जताया दुख

भारतीय हरफनमौला हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुनाल के पिता हिमांशु का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने

भारतीय हरफनमौला हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुनाल के पिता हिमांशु का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे क्रुनाल परिवार के पास पहुंचने के लिये टूर्नामेंट के लिये बनाये गए बायो बबल से बाहर निकल गए हैं। संघ के सचिव अजित लेले ने यह जानकारी दी। हार्दिक यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला की तैयारी में जुटे हैं। वह भी मुंबई से वडोदरा रवाना हो गए।
हिमांशु पांड्या ने अपने बेटों की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई थी। क्रुनाल ने उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच में 76 रन बनाये और 3 मैचों में 4 विकेट भी ले चुके हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली और चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत क्रिकेट जगत ने पांड्या के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘हार्दिक और क्रुनाल के पिता के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। कई बार उनसे बात हुई है और वह काफी जिंदादिल इंसान थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और तुम दोनों को हिम्मत।’’
1610791142 kohli
सचिन तेंदुलकर ने लिखा,‘‘आपके पिता के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। आपके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना। ईश्वर इस कठिन समय से निकलने की ताकत दे।’’
1610791153 sachin
भारत के पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह ने लिखा,‘‘आपके पिता के निधन के बारे में सुनकर काफी दुखी हूं। इस असामयिक क्षति पर मेरी हार्दिक संवेदनायें। हिम्मत बनाये रखें।’’
1610791166 yuraj
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट किया,‘‘पहली बार अंकल से मोतीबाग में मुलाकात हुई थी। वह हमेशा चाहते थे कि उनके बेटे अच्छा क्रिकेट खेलें। आपको और आपके परिवार को मेरी संवेदना। ईश्वर इस संकट के समय से निकलने की शक्ति दे।’’
1610791180 pathan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।