भारतीय टीम इस समय वेस्ट इंडीज दौरे पर है जहां उसने टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज जीत ली है। वनडे सीरीज का कल रात आखिरी मुकाबला गया जिसमें भारतीय टीम ने 200 रन से बड़ी जीत हासिल की और साथ ही सीरीज भी 2-1 से जीती। पहले दो मुकाबले में ख़राब बल्लेबाज़ी के बाद तीसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार बैटिंग करते हुए 350 का स्कोर बनाया। जिसमें ईशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसन और कप्तान हार्दिक पांड्या का अर्धशतक आया। ईशान किशन को छोड़ कर बाकी सभी बल्लेबाज़ पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे जिसके बाद इनकी काफी आलोचना हुए थी। लेकिन कल मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया कि मैच से पहले उनकी विराट कोहली से बात हुई और उनकी टिप्स उन्हें काम आई जिसकी वजह से वो तीसरे मैच में खुद को बेहतर कर पाए।
विराट कोहली की सलाह काम आई
दूसरे वनडे में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी काफी ख़राब रही थी। ईशान किशन के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया था और पूरी टीम 181 रन पर आउट हो गई थी। इस मैच में हार्दिक पांड्या भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद उनकी बल्लेबाज़ी पर काफी सवाल उठाए गए। लेकिन तीसरे मैच में हार्दिक ने 52 गेंदों पर नाबाद 70 रन की पारी खेल कर टीम 350 रन तक पहुंचाया और एक कप्तानी पारी खेली। इस मैच में भी भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेले थे। मैच से पहले विराट कोहली से हुए बातचीत के बारे में हार्दिक ने बताया, ‘मैच से पहले विराट कोहली के साथ काफी अच्छी बातचीत हुई थी। वो चाहते थे कि मैं मैदान में जाकर कुछ टाइम बिताऊं और वनडे फॉर्मेट के हिसाब से खुद को ढाल सकूं। मैं थैंकफुल हूं कि उन्होंने अपना एक्सपीरियंस मेरे साथ शेयर किया।’
विराट कोहली और कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
तीसरे वनडे मैच में हार्दिक पांड्या एक समय पर 24 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनकर खेल रहे थे लेकिन अंत के ओवर में गियर चेंज करते हुए हार्दिक ने 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 52 गेंदों पर 70 रन की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ हार्दिक वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक कप्तान के तौर पर एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में हार्दिक ने विराट कोहली और थे ग्रेट कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में एक वनडे पारी में चार छक्के लगाए हैं जबकि कपिल देव ने 1983 और शिखर धवन ने 2022 में 3-3 लगाए थे।