Hardik ने Virat Kohli की सलाह मानी और West Indies के खिलाफ आखिरी वनडे में खेल दी तूफानी पारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hardik ने Virat kohli की सलाह मानी और West Indies के खिलाफ आखिरी वनडे में खेल दी तूफानी पारी

ईशान किशन को छोड़ कर बाकी सभी बल्लेबाज़ पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे जिसके बाद इनकी

भारतीय टीम इस समय वेस्ट इंडीज दौरे पर है जहां उसने टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज जीत ली है। वनडे सीरीज का कल रात आखिरी मुकाबला गया जिसमें भारतीय टीम ने 200 रन से बड़ी जीत हासिल की और साथ ही सीरीज भी 2-1 से जीती। पहले दो मुकाबले में ख़राब बल्लेबाज़ी के बाद तीसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार बैटिंग करते हुए 350 का स्कोर बनाया।  जिसमें ईशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसन और कप्तान हार्दिक पांड्या का अर्धशतक आया। ईशान किशन को छोड़ कर बाकी सभी बल्लेबाज़ पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे जिसके बाद इनकी काफी आलोचना हुए थी। लेकिन कल मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया कि मैच से पहले उनकी विराट कोहली से बात हुई और उनकी टिप्स उन्हें काम आई जिसकी वजह से वो तीसरे मैच में खुद को बेहतर कर पाए। 
1690960670 365205
विराट कोहली  की सलाह काम आई 
दूसरे वनडे में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी काफी ख़राब रही थी। ईशान किशन के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया था और पूरी टीम 181 रन पर आउट हो गई थी। इस मैच में हार्दिक पांड्या भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद उनकी बल्लेबाज़ी पर काफी सवाल उठाए गए। लेकिन तीसरे मैच में हार्दिक ने 52 गेंदों पर नाबाद 70 रन की पारी खेल कर टीम 350 रन तक पहुंचाया और एक कप्तानी पारी खेली। इस मैच में भी भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेले थे। मैच से पहले विराट कोहली से हुए बातचीत के बारे में हार्दिक ने बताया, ‘मैच से पहले विराट कोहली के साथ काफी अच्छी बातचीत हुई थी। वो चाहते थे कि मैं मैदान में जाकर कुछ टाइम बिताऊं और वनडे फॉर्मेट के हिसाब से खुद को ढाल सकूं। मैं थैंकफुल हूं कि उन्होंने अपना एक्सपीरियंस मेरे साथ शेयर किया।’
1690960688 hardik pandyaaa a0
विराट कोहली और कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा 
तीसरे वनडे मैच में हार्दिक पांड्या एक समय पर 24 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनकर खेल रहे थे लेकिन अंत के ओवर में गियर चेंज करते हुए हार्दिक ने 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 52 गेंदों पर 70 रन की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ हार्दिक वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक कप्तान के तौर पर एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में हार्दिक ने विराट कोहली और थे ग्रेट कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में एक वनडे पारी में चार छक्के लगाए हैं जबकि कपिल देव ने 1983 और शिखर धवन ने 2022 में 3-3 लगाए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।