एमएस धोनी ने हार्दिक और क्रुणाल को दिया ये स्पेशल गिफ्ट, पांड्या ब्रदर्स ने शेयर की फोटो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एमएस धोनी ने हार्दिक और क्रुणाल को दिया ये स्पेशल गिफ्ट, पांड्या ब्रदर्स ने शेयर की फोटो

आईपीएल के 13वें सीजन के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10

आईपीएल के 13वें सीजन के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से हराया है। साथ ही मुंबई एक ऐसी पहली टीम बन गई है,जिसने सीएसके को 10 विकेट से आईपीएल के अंदर हरा दिया है। वहीं मुंबई की इस शानदार जीत में गेंदबाजों का सबसे अहम रोल रहा है,टीम की ओर से टें्रट बोल्ट ने 4 ओवर में केवल 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम दर्ज किए। 
1603536348 27
वहीं मैच के बाद मुंबई इंडियंस और सीएसके के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ थोड़े लाइट से मूड में दिखे। इतना ही नहीं इस बीच सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार्दिक और क्रुणाल को एक बेहद खास तोहफा दिया। 
1603536397 28
बीती रात का मैच समाप्त हो जाने के बाद एमएस धोनी ने हार्दिक और क्रुणाल को चेन्न्ई टीम की अपनी जर्सी गिफ्ट में दी है,जिसके साथ पांड्या ब्रदर्स ने एक फोटो भी खिचवाई है। इस तस्वीर को मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है। 
1603536246 26
मालूम हो कि हार्दिक और क्रुणाल दोनों ही इंटरनेशनल लेवल पर धोनी के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं और वो काफी अच्छे दोस्त भी है। हार्दिक पांड्या की बॉडिंग धोनी के साथ बहुत अच्छी है। बता दें महेंद्र सिंह धोनी ने इस साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 
1603536450 29
वैसे यह कोई पहली बार नहीं जब धोनी ने किसी को ऐसे अपनी जर्सी तोफहे में दी हो,क्योंकि इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले के बाद जोस बटलर को भी एमएस धोनी ने अपनी जर्सी गिफ्ट की थी,जिसके बाद बटलर ने भी इस खास मौके की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।