हरभजन सिंह का वो विवाद जिसने पूरी टीम इंडिया को कर दिया एकजुट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरभजन सिंह का वो विवाद जिसने पूरी टीम इंडिया को कर दिया एकजुट

हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। यानी वो अब ना तो घरेलू

हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। यानी वो अब ना तो घरेलू क्रिकेट खेलेंगे, ना ही इंटरनेशनल और ना ही कोई लीग। उन्होंने सबको अलविदा कह दिया है हरभजन का इंटरनेशनल करियर पूरे 23 साल का रहा। इस सफर में हरभजन ने कामयाबियों की  कई ऊचाईयां छुई। लेकिन हम यहां पर बात कर रहे हैं हरभजन की विवाद की उस विवाद की जिसने पूरी टीम इंडिया को एक साथ खड़ा कर दिया। 

 

1640345923 img 20200318 wa0079


टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी थी और सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट का तीसरा दिन था। नाजुक हालातों में फँसे मैच में हरभजन सिंह बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इस दौरान एंड्रयू सायमंड्स लगातार बड़ा शॉट खेलने के लिए भज्जी को उकसा रहे थे। जब भज्जी के बर्दाश्त करने की हद हो गई तो उन्होंने सायमंड्स को पलटकर जवाब दे दिया, जो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पॉन्टिंग को नागवार गुजरा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने रेफरी से इसकी शिकायत कर दी। पर ये शिकायत रेसिज्म नहीं बल्कि नस्लीय टिप्पणी को लेकर लगाई गई। पॉन्टिंग ने कहा कि भज्जी ने सायमंड्स को मंकी यानि बंदर कहा है। ICC के नियम के मुताबिक नस्लीय टिप्पणी को लेवल 3 का अपराध माना जाता है। तीसरे दिन खेल खत्म होने के बाद मामले की सुनवाई हुई जिसमे हरभजन को दोषी पाया गया और उनपर तीन मैच का बैन लगा दिया गया। 

1640345942 untitled

लेकिन भारतीय खिलाड़ी इस फैसले के विरोध में एकजुट हो गए। भारतीय खिलाड़ियों ने साफ किया कि, अगर भज्जी पर से नस्लभेदी टिप्पणी के आरोप वापस नहीं लिए गए, तो वो दौरा रद्द करके वापस लौट जाएंगे। इस पूरे मामले में विवाद बढ़ता देख, आईसीसी ने इसकी सुनवाई न्यूज़ीलैंड के जज जॉन हैन्सन को सौंप दी. जज जॉन हैन्सन ने मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद अपना फैसला सुनाया और कहा भज्जी पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इस तरह से भज्जी आरोपों से बरी हो गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।