हरभजन सिंह ने क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने पर भंगड़ा कर मनाई जश्न, सामने आया वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरभजन सिंह ने क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने पर भंगड़ा कर मनाई जश्न, सामने आया वीडियो

आईपीएल के 14वें सीजन में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर

आईपीएल के 14वें सीजन में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। भज्जी को इस साल नीलामी से पहले महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज किया था,तो वहीं अब उन्हें केकेआर ने दो करोड़ की बेस प्राइस में खरीदा है। वहीं हरभजन सिंह ने अपना 7 दिन क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है,जिसके बाद उन्होंने टीम के साथ ट्रेनिंग करनी शुरू कर दी है। 
1617457550 30
इससे पहले उनका एक वीडियो भी सामने आया था,जिसे केकेआर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था। इस वीडियो में हरभजन होटल के कमरे से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं और जब वीडियो में उनसे बाहर निकलने की वजह पूछी गई इसके जवाब में वो कहते हैं मैं इस वजह से बाहर निकला हूं क्योंकि मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब मैं प्रैक्टिस के लिए जा रहा हूं। बस इसके बाद बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बज जाता है और भज्जी अपने अंदाज में उस पर भांगड़ा करना शुरू कर देते हैं। 

दरअसल पिछले दिनों केकेआर के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नीतीश राणा 22 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद खिलाड़ी आइसोलेशन में थे। वहीं एक दिन पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसके बाद वह टीम से जुड़े और उन्होंने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। इस बीच केकेआर ने उनका एक वीडियो भी साझा किया था,जिसमें उन्होंने लोगों से कोरोना को हल्के में नहीं लेने की बात कही थी। 
1617457484 29
आलाचकों ने भज्जी के IPL खेलने को लेकर सवाल किए 
 
हाल ही में कुछ लोगों ने हरभजन के 40 साल की उम्र में आईपीएल खेलने को लेकर तरह-तरह के सवाल किए थे। ऐसे में आलोचकों को जवाब देते हुए खिलाड़ी ने कहा,उनमें जितनी भी क्रिकेट बचा है वो उसका पूरा लुफ्त उठाना चाहते हैं। बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं कि भाई ये क्यों खेल रहा है,ये उनकी सोच है मेरी नहीं,मेरी सोच है कि मैं अभी भी खेल सकता हूं,तो खेलूंगा। मुझे अब कुछ साबित करने की कोई जरूरत नहीं है। मेरा इरादा अच्छा खेल दिखाना और मैदान पर खेल के पूरे मजा उठाना है। 
1617457641 31
वहीं हरभजन ने पिछले साल आईपीएल में नहीं खेलने को लेकर कहा था कि पिछले साल जब लीग हुई तब भारत में कोविड-19 बहुत तेजी से पैर पसार रहा था। मैं अपनी फैमिली को लेकर थोड़ा परेशान था। मगर इस साल टूर्नामेंट भारत में हो रहा है और हम नई आदतों के आदी हो गए हैं। हालांकि हरभजन सिंह के लिए इस साल केकेआर के प्लेइंग-11 में जगह बनाना कोई आसान नहीं है। 
1617457716 32
क्योंकि टीम में पहले से ही सुनील नरेन,कुलदीप यादव,स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और शाकिब उल हसन शामिल हैं। बता दें आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मैच 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलेगी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।