हरभजन सिंह और एडम गिलक्रिस्ट हैट्रिक पर भिड़ गए, भज्जी ने कहा- रोना बंद करो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरभजन सिंह और एडम गिलक्रिस्ट हैट्रिक पर भिड़ गए, भज्जी ने कहा- रोना बंद करो

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को मुंह तोड़ जवाब दे दिया है। बता दें कि हरभजन सिंह की हैट्रिक पर पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने सवाल उठाए थे। 
1567665369 adam gilchrist
एडम गिलक्रिस्ट ने ट्वीट करते हुए कहा था कि डीआरएस अगर 2001 में होता तो हरभजन सिंह हैट्रिक नहीं ले पाते। हरभजन सिंह ने गिलक्रिस्ट के इस ट्वीट पर कहा कि वह हमेशा ही रोते रहते हैं। 
1567665407 harbhajan hattrick
गिलक्रिस्ट को दिया हरभजन सिंह ने जवाब 
गिलक्रिस्ट को हरभजन सिंह ने ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा कि, तुम सोच रहे हो कि अगर पहली गेंद पर आउट नहीं होते तो ज्यादा देर टिक जाते? इन चीजों पर रोना बंद करो दोस्त। मुझे लगा था कि संन्यास के बाद तुम समझदारी वाली बात करोगे, लेकिन कुछ चीजें कभी नहीं बदलती, तुम इसके सबसे बड़े उदाहरण हो। हमेशा रोते हो। 
1567665218 harbhajan singh tweet
ऐसे पूरा मामला शुरु हुआ
भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर जमैका टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हैट्रिक ली थी। भारत के टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले बुमराह तीसरे गेंदबाज बन गए। बता दें कि भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। साल 2001 में हरभजन ने ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी। टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले हरभजन भारत की तरफ से पहले गेंदबाज बन गए थे। 
1567665442 jasprit bumrah
बता दें कि हरभजन ने अपनी इस हैट्रिक में एडम गिलक्रिस्ट का भी विकेट लिया था। इसी वजह से जसप्रीत बुमराह की हैट्रिक के बाद गिलक्रिस्ट ने हरभजन की 18 साल पुरानी हैट्रिक पर सवाल खड़े किए हैं। ट्विटर पर गिलक्रिस्ट ने एक फैन के वीडियो को टैग करते हुए लिखा, डीआरएस नहीं था। इसके क्या था हरभजन सिंह को गिलक्रिस्ट का यह कमेंट बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्हें मुंह तोड़ जवाब दे दिया। 

क्यों लिखी गिलक्रिस्ट ने ये बात?

1567665519 harbhajan singh and adam gilchrist
बता दें कि हरभजन सिंह की हैट्रिक पर गिलक्रिस्ट ने इसलिए सवाल खड़े किए क्योंकि गिलक्रिस्ट जिस गेंद पर आउट हुए थे दरअसल वह गेंद पहले उनके बल्ले पर लग गई थी जिसे अंपायर ने एलबीडब्लू आउट दे दिया था।  हरभजन ने गिलक्रिस्ट के बाद शेन वॉर्न को आउट किया और उन्होंने हैट्रिक अपनी पूरी की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।