सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल न करने पर हरभजन सिंह का पारा हुआ हाई, बोले-अलग लोगों के लिए अलग पैमाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल न करने पर हरभजन सिंह का पारा हुआ हाई, बोले-अलग लोगों के लिए अलग पैमाना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट,वनडे और टी20 सीरीज के लिए

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट,वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम के लिए अनाउंसमेंट करी है। ऐसे में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा को चोट के कारण शामिल नहीं करने की खूब चर्चा हो रही है। वहीं ऋषभ पंत को केवल टेस्ट टीम में ही जगह दी गई है। 
1603797714 29
इसके अलावा एक अन्य खिलाड़ी जो आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं सूर्यकुमार यादव को भी इस दौर में जगह नहीं दी गई है। जिसके बाद दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सिलेक्टर्स के इस निर्णय से काफी ज्यादा निराश हुए नजर आए है और उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। 
1603797729 30
हरभजन सिंह ने किया ट्वीट
सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स से सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड देखने की गुजारिश की और कहा है कि सिलेक्शन के वक्त अलग लोगों के लिए अगल मापदंड अपनाए जाते हैं। 
1603797770 31
हरभजन सिंह ने ट्वीट करके यह भी लिखा मुझे समझ नहीं आता कि टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को और क्या करने की जरूरत है। वो हर आईपीएल और रणजी सीजन में तो प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि अलग लोगों के लिए अलग नियम अपनाए जाते हैं। @BCCIमैं सभी सिलेक्टर्स से यह अनुरोध करता हूं कि उसक रिकॉर्ड पर नजर मार लें। 
1603797564 screenshot 3
बता दें,सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। सूर्यकुमार ने आईपीएल के इस सीजन भी 11 मैचों में 283 रन बनाए हैं,जबिक उनका औसत 31.44 का है। वैसे इस बीच यादव ने दो हाफ सेंचुरी भी लगाई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।