Birthday Special: कभी उधार की किट से हार्दिक पंड्या खेलते थे क्रिकेट, खाने को नहीं होते थे पैसे, आज जीते हैं लग्जरी लाइफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Birthday Special: कभी उधार की किट से हार्दिक पंड्या खेलते थे क्रिकेट, खाने को नहीं होते थे पैसे, आज जीते हैं लग्जरी लाइफ

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आज यानी 11 अक्‍टूबर को अपना 26वां जन्मदिन मना रहे

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आज यानी 11 अक्‍टूबर को अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। हार्दिक पांड्या अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। आज हार्दिक पांड्या लग्जरी लाइफ जीते हैं लेकिन इस जिंदगी के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। 
1570773972 hardik pandaya
हार्दिक पांड्या ने अपना क्रिकेट कैरियर गुजरात के वडोदरा से शुरु किया था और आज उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम में अहम जगह बनाई है। भारत का प्रतिनिधत्व करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत हार्दिक पांड्या ने किया है। बता दें कि हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या का फाइनेंस का बिजनेस गुजरात के सूरत में था। 
1570774023 indian team hardik pandya
उनके पिता ने साल 1998 में अपना बिजनेस बंद कर दिया था और वह वडोदरा सिफ्ट हो गए। जिस समय पांड्या के पिता वडोदरा गए उस समय हार्दिक सिर्फ पांच याल के ही थे। पांड्या परिवार वडोदरा में एक किराए के मकान में रहते थे। बता दें कि क्रिकेट हार्दिक के पिता को बहुत पंसद था। हमेशा से वह दोनों बेटों को मैच दिखाते थे तो कई बार मैच के लिए स्टेडियम भी ले जाते थे। 
1570774081 hardik pandaya with father
क्रिकेट किट नहीं थी खेलने के लिए 
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को उनके पिता ने आर्थिक तंगी के बाद भी किरण मोरे की एकेडमी में दाखिला करवाया। नौवीं क्लास में हार्दिक फेल भी हो गए थे। उसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़कर अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर लगा दिया था। 
1570774141 hardik pandaya
हार्दिक पांड्या बताते हैं कि 17 साल की उम्र में उनके पास खुद की क्रिकेट किट भी नहीं होती थी। एक साल तक बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन से दोनों भाइयों ने क्रिकेट किट लेकर ही खेला। वहां तक भी उनका संघर्ष खत्म नहीं हुआ था। 
काम चलाते थे मैगी खाकर
हार्दिक पांड्या ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अंडर-19 टीम में खेलने के दौरान पैसों की तंगी बहुत होती थी तब वह सुबह-शाम मैगी खाकर ही गुजारा करते थे। हार्दिक पांड्या के परिवार के लिए उस समय दो वक्त का खान भी बहुत मुश्किल से मिलता था। 
1570774201 krunal hardik pandaya
हार्दिक का यह संघर्ष आईपीएल में खेलने के बाद खत्म हुआ। मुंबई इंडियंस टीम ने उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका दिया उसके बाद उनकी जिंदगी में बदलाव आने शुरु हुए। साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम में मौका मिला और उसी साल ही पांड्या को वनडे टीम में ही चयन किया गया। 
1570774243 hardik pandaya indian team
उसके बाद अगले साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में भारतीय टीम में पांड्या को मौका मिला और उसका उन्होंने पूरा फायदा उठाते हुए अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम में अहम जगह बना ली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।