अपने अगले मुकाबले में अलग रंग के जर्सी में नजर आएंगे Gujarat Titans के खिलाड़ी, जानें वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने अगले मुकाबले में अलग रंग के जर्सी में नजर आएंगे Gujarat Titans के खिलाड़ी, जानें वजह

इस साल गुजरात टाइटंस एक बार फिर से जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं और चैंपियन बनने की प्रबल

इस साल गुजरात टाइटंस एक बार फिर से जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं और चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार हैं। हालांकि कल के मुकाबले में इस टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब गुजरात का अगला मुकाबला सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है, जिसमें यह टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं सोमवार के मुकाबले में गुजरात टाइटंस एक अलग अवतार में नजर आएगी।
1683972192 1
दरअसल सोमवार का मुकाबला गुजरात टाइटंस के लिए बेहद खास रहने वाला हैं। इसके पीछे की पहली वजह तो यह है कि उस मुकाबले को जीतकर गुजरात प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी तो वहीं दूसरी वजह है कि उस मुकाबले में गुजरात टाइटंस लैवेंडर रंग की जर्सी में नजर आएंगे। इस बात की जानकारी गुजरात टाइटंस के ऑफिशियल अकाउंट से प्राप्त हुई है। इसके पीछे का कारण यह कि गुजरात टाइटंस लोगों में कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाना चाहती हैं।
1683972204 2
गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ”हम तैयार है लैवेंडर रंग के साथ जंग लड़ने के लिए। सोमवार को इस खास वजह के साथ हम नई जर्सी पहने उतरेंगे। गुजरात टाइटंस आपकी हेल्थ का ध्यान रखती है। हम कैंसर के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे है।” वहीं गुजराट टाइटंस के सीईओ ने भी कहा कि ‘कैंसर की वजह से हर दिन दुनिया में कई मिलियन लोगों की मृत्यु होती है, जिससे उनके परिवार पर बुरा असर पड़ता है। हम खुश है कि हम अपनी तरफ से एक छोटा सा कदम उठा रहे है, जिससे  हम सिर्फ लोगों को जागरूक कर रहे है, बल्कि लोगों को कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पता लगाने और शुरू से ही रोकने के लिए जागरूक कर रहे हैं।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार का यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। तो अब यह देखने वाली बात होगी कि उस मुकाबले को हार्दिक की टीम जीत हासिल कर और भी ज्यादा खास बना पाता है या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।