दक्षिण अफ्रीका ए की शानदार वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दक्षिण अफ्रीका ए की शानदार वापसी

एडेन मार्कराम और वियान मुल्डर के शानदार शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ ने भारत ‘ए’ के

मैसुरु : कप्तान एडेन मार्कराम और वियान मुल्डर के शानदार शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ ने भारत ‘ए’ के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां 400 रन बनाये। मार्कराम ने 161 रन की लाजवाब पारी खेलकर भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये खुद को तैयार किया जबकि मुल्डर ने नाबाद 131 रन बनाये जो उनका प्रथम श्रेणी मैचों में चौथा शतक है। 
इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 155 रन जोड़कर टीम को पांच विकेट पर 142 रन के मुश्किल दौर से उबारा। भारत ‘ए’ ने पहली पारी में 417 रन बनाये थे और इस तरह से उसे 17 रन की बढ़त हासिल हुई। भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 14 रन बनाये हैं और उसकी बढ़त अब 31 रन की हो गयी है। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल 25 ओवर पहले ही समाप्त कर दिया गया। 
स्टंप उखड़ने के समय प्रियांक पांचाल नौ और अभिमन्यु ईश्वरन पांच रन पर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सुबह पांच विकेट पर 159 रन के स्कोर आगे खेलना शुरू किया। मार्कराम और मुल्डर ने टीम को शानदार वापसी दिलायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।