भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद अब एक साथ दो-दो खुशखबरी सामने आ रही है। पहली तो ये कि एशिया कप जो की पाकिस्तान की मेजबानी होने वाला था, उस पर जो तलवार लटक रही थी अब हट चुकी है। यानी अब एशिया कप खेला जाएगा और भारत पाकिस्तान का मुकाबला भी आपको देखने को मिलने वाला है। पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को एसीसी ने पास कर दिया है और अब पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजाबी में एशिया कप खेला जाएगा। 4 मुकाबला पाकिस्तान में होंगे जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। भारतीय टीम के सारे मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
अब आते हैं दूसरी खुशखबरी जो भारतीय टीम के खिलाड़ी से जुडी हुई है। टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी जो चोट के कारण लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे है अब कुछ ही दिनों में फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हो रहे है। ये दो स्टार खिलाड़ी हैं तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर। रिपोर्ट्स की माने तो यह दोनों खिलाड़ी अपनी पीठ में चोट की सर्जरी करवा चुके है और इस समय एनसीए में रिहैब कर रहे है और एनसीए के डॉक्टर्स का मानना है कि यह दोनों खिलाड़ी एशिया कप तक फिट हो जाएंगे।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह काफी लम्बे समय से अपनी पीठ की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। बुमराह ने अपना आखिरी मुकाबला भारत के लिए पिछले साल सितम्बर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वो भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट मिस कर चुके है और इस दौरान भारतीय टीम को भी उनकी कमी काफी महसूस हुई है। लेकिन इस साल वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय क्रिकेट फैंस यही उम्मीद करेंगे कि बुमराह अब पूरी तरह फिट हो कर मैदान पर उतरे और टीम के लिए अच्छा करें।
वहीँ श्रेयस अय्यर जो भारत के लिए पिछले कुछ समय से काफी अच्छा करते हुए आ रहे थे इस साल मार्च महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनकी पीठ में दिक्कत आई थी जिसके बाद से वो भी टीम से बाहर चल रहे है। हालाँकि उसके बाद अय्यर ने मई महीने में लंदन में सर्जरी करवाई इसके बाद से अब फिजियोथेरेपी ले रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस और जसप्रीत दोनों एनसीए में अपने रिहैब से गुजर रहे हैं और अब देखने वाली बात होगी कि दोनों कितनी जल्दी भारतीय टीम की जर्सी में खेलते हुए दिखते हैं। वहीँ आपको बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 31 से होगी और यह टूर्नामेंट 17 सितंबर तक चेलगा।