भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, Rishabh Pant अपने पैर पर खड़े हुए, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, Rishabh Pant अपने पैर पर खड़े हुए, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का पिछले साल के अंत में एक कार एक्सीडेंट को गया था। जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई थी। वहीं हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें अस्पताल से रिलीज कर दिया गया हैं। वहीं अब खुद ऋषभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाला हैं, जिसमें वो बैसाखी के सहारे चलते हुए दिख रहे हैं। वहीं ऋषभ पंत की कमी भारतीय टीम को वर्तमान में काफी ज्यादा खल रही है क्योंकि भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है और ऋषभ के होने से भारतीय बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत नजर आता था। 
1676102952 2
ऋषभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो डाले है, जिसमें साफ दिख रहा है कि उनके दाहिने पैर में एक पट्टी टाइप बंधी हुई है और वो दोनों हाथ में बैसाखी लेकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। देखकर लग रहा है कि वो अपने घर के आंगन में चलने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं उनके पैर में सूजन भी साफ नजर आ रहा हैं। इससे पता चलता है कि वो अस्पताल से घर तो वापस आ चुके हैं, मगर अभी भी रिकवरी में काफी समय लग सकता हैं। वाइट टी-सर्ट और ब्लैक पैंट में वो अपने घर पर धीरे-धीरे चलने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। 
1676102961 1
ऋषभ ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है वन स्टेप फॉरवर्ड, वन स्टेप स्ट्रंगर,वन स्टेप बेटर। इसका मतलब है कि वो काफी बढ़िया तरीके से रिकवरी कर रहे हैं। हालांकि मैदान पर आने में अभी उन्हें काफी समय लग सकता है क्योंकि पहले उन्हें घर पर सही से चलना होगा, इसके बाद रिहैब के लिए NCA जाना होगा। वहां फिटनेस टेस्ट पास करेंगे तब जाकर वो भारतीय टीम में वापसी कर पाएंगे। वहीं अगर उनका एक्सिडेंट नहीं हुआ होता तो उम्मीद थी कि चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते नजर आते।
1676102973 3
वहीं जिन लोगों को यह पता नहीं है मैं उन्हें बता दूं कि ऋषभ 30 दिसंबर को अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए अपने निजी कार से घर जा रहे थे। पर सुबह 5 बजे के आसपास उनकी अचानक आंख लग गई और वो दुर्घटना के शिकार हो गए। हालांकि टेस्ट को हटा दें तो एक्सिडेंट से पहले उनका बल्ला वाइट बॉल क्रिकेट में नहीं चल रहा था, जिसकी वजह से उन्हें इसी साल के शुरुआत में हुए श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में उन्हें जगह नहीं दि गई थी। पर हम सब उम्मीद करेंगे कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए और मैदान पर एक जबरदस्त फॉर्म के साथ वापसी करें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।