WPL से लेकर IPL तक, 3 महीने चलेगा BCCI द्वारा आयोजित फेस्टिवल, होम एंड अवे फॉर्मेट फॉर्मूला आया वापस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WPL से लेकर IPL तक, 3 महीने चलेगा BCCI द्वारा आयोजित फेस्टिवल, होम एंड अवे फॉर्मेट फॉर्मूला आया वापस

विमेंस प्रिमियर लीग के बाद अब बीसीसीआई ने आईपीएल का भी शेड्यूल जारी कर दिया हैं। इसमें सबसे

विमेंस प्रिमियर लीग के बाद अब बीसीसीआई ने आईपीएल का भी शेड्यूल जारी कर दिया हैं। इसमें सबसे बड़ी खुशखबरी आईपीएल फैंस के लिए यह है कि इस बार आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाने वाला है। यानी की, कोई भी टीम  जब दूसरे टीम के खिलाफ मुकाबला खेलेगी तो एक वो अपने होम ग्राउंड पर और दूसरा विपक्षी टीम के लिए होम ग्राउंड पर खेलेगी। तो इस बार क्रिकेट फैंस के मनोरंजन के लिए बीसीसीआई ने पूरा इंतजाम कर रखा है।
1676700075 1
कल बीसीसीआई ने आईपीएल सीजन-16 का शेड्यूल जारी कर दिया हैं। जिसमें फिर से वैसा ही खेल देखने को मिलेगा, जोकि कोविड से पहले हुआ करता था। इसके अलावा 18 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। जिसका मतलब है कि 18 दिन दो मुकाबले खेले जाएगें। इसके अलावा 52 दिनों में 70 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं इस सीजन के 12 स्थानों पर खेला जाएगा। 26 मार्च को विमेंस आईपीएल खत्म होने के बाद 31 मार्च से पुरुष आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी, जिसमें पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछले बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
1676700084 2
हाल ही में बीसीसीआई ने विमेंस आईपीएल का भी शेड्यूल जारी किया था, जिसमें 4 डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं। वहीं दो लगातार आईपीएल का आयोजन होने वाला, तो ये भी देखने वाली बात होगी कि, कौन सा आईपीएल ज्यादा सक्सेसफुल होता हैं। पिछली बार का आईपीएल सिर्फ 3 जगह मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में खेला गया था। हालांकि विमेंस आईपीएल सिर्फ मुंबई के दो मैदान ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम और स्थानों की घोषणा नहीं कि गई हैं।
1676700091 3
पिछली बार की चैंपियन टीम गुजरात इस बार आईपीएल का आगाज अपने घर से करने वाली हैं। वहीं सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह अंतिम आईपीएल हो सकता हैं। तो चेन्नई के फैंस इस बार की आईपीएल ट्रॉफी अपने चहेते खिलाड़ी के हाथ में ही देखना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।