कल से महिलाओं के बीच भी महासंग्राम का होगा आगाज, भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कल से महिलाओं के बीच भी महासंग्राम का होगा आगाज, भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से

कल से शुरू होने वाले इस विश्व कप में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया महिला टीम पर सबकी

जहां एक तरफ भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की आज शुरुआत हो चुकी है तो वहीं कल से महिलाओं के भी महा संग्राम का आगाज होने वाला हैं। जी हां, कल से साउथ अफ्रीका में टी20 विश्व कप का आठवां एडिशन खेला जाना हैं। इस टूर्नामेंट के लिए सभी 10 टीमें साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है और पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं। वहीं मेजबानी कर रही साउथ अफ्रीका की टीम कल पहला मुकाबला श्रीलंका विमेंस के खिलाफ खेलने वाली हैं। 
1675925996 1
कल से शुरू होने वाले इस विश्व कप में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया महिला टीम पर सबकी नजर होगी। हम सब जानते है कि क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम हमेशा से दबदबा रहा है चाहे वो किसी भी टूर्नामेंट को जीते या ना जीते। जहां ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम बड़े टूर्नामेंट की बादशाह है तो वहीं महिला टीम भी इस देश की उनसे कम नहीं हैं, या फिर ये कहें कि उनसे कहीं ज्यादा हैं। पिछले सात बार के टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 5 बार विश्व कप अपने नाम की हैं। इसके अलावा 1 बार इंग्लैंड पहले ही एडिशन को अपने नाम किया था वहीं 2016 के विश्व कप में वेस्टइंडीज महिला ने विश्व कप अपने नाम की थी।
1675926010 2
पहला मुकाबला कल जहां साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा तो वहीं 12 फरवरी को बड़ा राइवलरी देखने को मिलने वाला है, जिसमें भारतीय महिला और पाकिस्तान महिला आपस में टकराने वाली हैं। 10 टीमों के 2 ग्रुप में डिवाइड किया गया है जिसके पहले ग्रुप में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका शामिल है, तो वहीं दूसरे ग्रुप में भारत,पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और आयरलैंड की महिला टीम शामिल हैं। 17 दिनों तक यह महासंग्राम चलने वाला है, जिसमें 23 मैच खेले जाने हैं।
1675926027 3
पिछली बार की रनर-अप रही भारतीय महिला टीम इस बार हर हाल में चैंपियन का टैग अपने ऊपर लगाना चाहेगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है लेकिन अभी तक एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है,तो हरमनप्रीत की नजर भी इस बार जीत पर ही होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।