IND Vs SA: पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर हुए मोहम्मद शमी के मुरीद, दूसरी टीमों को दी ऐसी सलाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs SA: पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर हुए मोहम्मद शमी के मुरीद, दूसरी टीमों को दी ऐसी सलाह

टीम इंडिया के बॉलर मोहम्मद शमी ने पहले टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी से सभी के होश उड़ा दिए

टीम इंडिया के बॉलर मोहम्मद शमी ने पहले टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी से सभी के होश उड़ा दिए हैं। शमी के इस शानदार प्रदर्शन से न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान के दिग्गज प्लेयर्स भी तारीफ कर रहे हैं। खास बात शमी ने सेंचुरियमन टेस्ट में अपने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए है। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने शमी की तारीफ करते हुए कहा, शमी को हल्के में लेना ठीक नहीं है। केवल दक्षिण अफ्रीका को नहीं बल्कि दुनिया की अन्य टीमों को भी उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए।
1640780711 28
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने की तारीफ… 
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उनकी गेंदबाजी में लाइन और लेंथ दोनों काफी अच्छी देखने को मिली है और यही कारण है कि दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट की पहली पारी में जल्दी पवेलियन लौटना पड़ा है। शमी ही इकलौते गेंदबाज थे जो हुए दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़े। उनकी गेंदबाजी पर मैं कुछ हीं बोलूंगा क्योंकि सब देख रहे थे जैसे मैं देख रहा था और जो हुआ वो हम सबने देखा है। शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का भी इस टेस्ट मैच में बेहद योगदान रहा।
1640780790 29
वहीं सेंचुरियन टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाए। साथ ही टीम  ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 197 रनों पर चित कर दिया। इस दौरान  भारत की तरफ से शमी ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। वहीं ताजा खबर लिखे जाने तक टेस्ट मुकबले के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में  79/3 रन बना लिए। इसी के साथ भारत के पास अभी 209 रनों की बढ़त हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।