भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ने Mumbai Indians के खराब प्रदर्शन के बाद Rohit को कहा IPL छोड़ दो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ने Mumbai Indians के खराब प्रदर्शन के बाद Rohit को कहा IPL छोड़ दो

कल मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई के गेंदबाज़ो की पिटाई करते हुए आईपीएल का

मंगलवार को आईपीएल के 35वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को गुजरात टाइटन्स के हाथों 55 रन की हार झेलनी पड़ी है। जहाँ एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला और वो सिर्फ 8 गेंदों पर 2 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार हो गए। रोहित शर्मा का इस सीजन लगातार खराब प्रदर्शन मुंबई के लिए भारी पड़ रहा है। रोहित ने अभी तक खेले सात मैच में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। रोहित के इस खराब फॉर्म को लेकर पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने चिंता जताई है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए आईपीएल से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने की सलाह दी है।

1682494424 20230411393l

कल मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई के गेंदबाज़ो की पिटाई करते हुए आईपीएल का अपना सबसे बड़ा स्कोर 207 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई की बैटिंग लाइनअप पूरी तरह फ्लॉप रही और 20 ओवर केवल 152 रन ही बना पाई। कप्तान रोहित शर्मा जो अभी तक इस सीजन प्रेशर में रन नहीं बना पाए हैं, अभी तक 7 मैचों में रोहित के नाम 25 की औसत से 181 रन है। उनका हाईएस्ट स्कोर 65 रन रहा है।  इसके अलावा रोहित बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे है. इसी को लेकर सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप से पहले रेस्ट लेना चाहिए।

1682494444 20230313201l

गावस्कर जी ने एक शो के दौरान बातचीत में कहा ,”रोहित शर्मा को ब्रेक लेना चाहिए और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए खुद को फ्रेश रखने की जरूरत है। उन्हें आईपीएल के आखिर के तीन-चार मैचों के लिए वापसी करना चाहिए लेकिन अभी के लिए उन्हें ब्रेक लेने की जरूरत है। ऐसा लग रहा है कि वो किसी चिंता में डूबे रहते हैं। शायद वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में सोच रहे हों। मेरे हिसाब से उन्हें थोड़े ब्रेक की जरूरत है।” बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिखेंगे।

1682494464 20230422349l

वहीँ मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर गावस्कर ने कहा,”अब कोई चमत्कार ही मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है। जिस तरह से वे इस समय हैं, वो चौथे स्थान पर समाप्त कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ अलग क्रिकेट खेलनी होगी।” बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से” आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस इस समय 6 अंक के साथ सातवें नंबर पर है और अगर उन प्ले ऑफ में जगह बनानी है और आने वाले मैचों में लगातार जीत हासिल करनी होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।