टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को दूसरी बार पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ है। इरफान पठान की वाइफ सफा बैग ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी इरफान ने ट्वीट के माध्यम दी है। वैसे इरफान और सफा दूसरी बार माता-पिता बने हैं। वहीं इरफान ने इस दौरान अपने बच्चे के नाम का भी खुलासा किया।
क्रिकेटर ने शेयर की तस्वीर…
बेटे के जन्म की जानकारी इरफान पठान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। इस दौरान इरफान ने अपने न्यूबोर्न बेबी के साथ एक तस्वीर शेयर लिखा, सफा और मैं हमारे बच्चे सुलेमान खान का स्वागत करते हैं। बेटा और मां दोनों ठीक और स्वस्थ हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है इरफान ने अपनी गोद में छोटे बेटे को लेते हुए तस्वीर क्लिक करवाई है।
Safa and me welcome our baby boy SULEIMAN KHAN. Both baby and mother are fine and healthy. #Blessings pic.twitter.com/yCVoqCAggW
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 28, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि इरफान पठान और सफा बैग की शादी साल 2016 में हुई थी। इस कपल के बड़े बेटे का नाम इमरान खान है।
वहीं इरफान पठान के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने कई साल तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अब वो कमेंटेटर व क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में नजर आते हैं। भारत के लिए उन्होंने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 100 विकेट लिए थे तो वहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट में 173 विकेट हासिल किए थे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर 28 विकेट दर्ज है।