इरफान पठान के घर गूंजी किलकारियां, बेगम सफा बैग ने दिया बेटे को जन्म बेटे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इरफान पठान के घर गूंजी किलकारियां, बेगम सफा बैग ने दिया बेटे को जन्म बेटे

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को दूसरी बार पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ है। इरफान

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को दूसरी बार पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ है। इरफान पठान की वाइफ सफा बैग ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी इरफान ने ट्वीट के माध्यम दी है। वैसे इरफान और सफा दूसरी बार माता-पिता बने हैं। वहीं इरफान ने इस दौरान अपने बच्चे के नाम का भी खुलासा किया।  
1640694460 untitled 3
क्रिकेटर ने शेयर की तस्वीर…
बेटे के जन्म की जानकारी इरफान पठान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। इस दौरान इरफान ने अपने न्यूबोर्न बेबी के साथ एक तस्वीर शेयर लिखा,  सफा और मैं हमारे बच्चे सुलेमान खान का स्वागत करते हैं। बेटा और मां दोनों ठीक और स्वस्थ हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है इरफान ने अपनी गोद में छोटे बेटे को लेते हुए तस्वीर क्लिक करवाई है। 

जानकारी के लिए बता दें कि इरफान पठान और सफा बैग की शादी साल 2016 में हुई थी। इस कपल के बड़े बेटे का नाम इमरान खान है। 
1640694605 24
वहीं इरफान पठान के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने कई साल तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अब वो कमेंटेटर व क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में नजर आते हैं। भारत के लिए उन्होंने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 100 विकेट लिए थे तो वहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट में 173 विकेट हासिल किए थे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर 28 विकेट दर्ज है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।