कोरोना महामारा को चलते साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वालो आईसीसी टी-20 विश्व कप पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को कहा कि टी20 विश्व कप कराने का फैसला ऑस्ट्रेलिया को लेना है क्योंकि वही तय कर सकता है कि अक्टूबर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट की मेजबानी वह कर सकता है या नहीं ।
तेंदुलकर ने कहा, आईसीसी को अभी इस पर फैसला लेना है लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस महामारी पर लगभग काबू पाने के बाद इसके आयोजन की संभावना प्रबल हुई है । तेंदुलकर एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा,‘‘यदि हम टी-20 विश्व कप की बात करें तो मुझे लगता है कि यह फैसला ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को लेना है कि वह टूर्नामेंट करा सकते हैं या नहीं ।’’
उन्होंने कहा कि आर्थिक पहलू पर गंभीरता से विचार किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा,‘‘ वित्तीय और अन्य पहलुओं पर गौर करना जरूरी है। यह कठिन फैसला है लेकिन क्रिकेट हो रहा है और यही सबसे बड़ी बात है।’’ उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला का भी स्वागत किया।