अजिंक्य रहाणे से उपकप्तानी छीनने को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने दिया ये बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अजिंक्य रहाणे से उपकप्तानी छीनने को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने दिया ये बड़ा बयान

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को उपकप्तानी से हटा

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को उपकप्तानी से हटा देने को लेकर बड़ा बयान दिया है। बांगर का कहना है कि, वाकई कभी-कभी कुछ घटनाएं आपको राहत दे जाती है। ऐसा ही कुछ रहाणे के साथ हुआ है। अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान से हटाए जाने के बाद उनका बोझ काफी थोड़ा कम हो गया है। उन्हें उपकप्तानी से हटाए जाने के बाद उन्होंने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने सभी खराब गेंदों पर बाउंड्री लगाया है।
1640611023 21
पूर्व बल्लेबाजी कोच ने कहा, रहाणे अपनी पारी की शुरुआत तेज करना पसंद करते हैं और उनकी पारी द्रविड़ की पारी की शुरुआत करने के तरीके से काफी मिलती-जुलती है। क्योंकि वह पारी की शुरुआत में जल्द ही 20 रन बनाना पसंद करते थे ताकि उन पर दबाव न पड़े। यही वजह है कि रहाणे भी उनकी तरह एक समान पैटर्न से खेलते हैं। सभी पारियों में जहां वह सफल रहे हैं, उन्होंने कुछ इसी तरह से शुरुआत की है।
1640611244 24
रहाणे अभी 40 रन पर नाबाद हैं 
 संजय बांगर ने आगे कहा,  अनुभवी बल्लेबाज ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन उपकप्तानी से फ्री होकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रहाणे ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन शानदार शुरुआत की और वह दिन का खेल खत्म होने तक 40 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके निकले।  
1640611034 22
 गौरतलब है अजिंक्य रहाणे का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है। इतना ही नहीं वह कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनके लिए ‘अंतिम मौका’ माना जा रहा है। इस दौरान रहाणे ने 40 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अंतिम सत्र में सेंचुरियन केएल राहुल के साथ 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
1640611117 untitled 6
 बता दें, अफ्रीकी दौरे की शुरुआत से पहले ही अजिंक्य रहाणे से टेस्ट टीम की उपकप्तानी  चीन ली गयी थी और टीम में उनकी जगह  रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया था। फिलहाल रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।