विराट कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप की जीत को खास अंदाज में किया ताजा, अपनी पारी को लेकर कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप की जीत को खास अंदाज में किया ताजा, अपनी पारी को लेकर कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया था।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2011 के विश्व कप फाइनल मैच को याद कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। दरअसल, 2 अप्रैल को वर्ल्ड कप जीते हुए 11 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में फाइनल मैच में पूरी टीम का बराबर ही योगदान रहा था। ऐसे में इस मैच में विराट कोहली ने भी अहम पारी खेली थी, जिसे उन्होंने याद किया है।
1648898998 untitled 14
पहले जान लीजिये, भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया था। 1983 बाद यह पहला ऐसा मौका था जब टीम ने दूसरा खिताब अपने नाम दर्ज किया था। निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। यही नहीं अंतिम मुकाबले में लगभग सभी का बराबर ही योगदान रहा था।  
1648899046 untitled 15
इस खास मौके पर आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक वीडियो मैसेज साझा किया है। इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी उस फाइनल को याद किया और कहा कि उस मैच में मैंने 35 रन बनाए थे। इसे मैं अपने करियर की बेस्ट पारी मानता हूं।
विराट ने किये बीते पलों को याद  
इस दौरान किंग कोहली ने कहा, उस मुकाबले में मेरी 35 रनों की पारी बहुत अहम रही थी और ये मेरे क्रिकेट करियर के काफी महत्वपूर्ण 35 रन थे। मैं टीम को वापस ट्रैक पर लाने का एक हिस्सा था और मैंने जो भी योगदान दिया, इन सबके लिए मैं खुश था। भीड़ का माहौल काफी गर्मजोशी वाला था। यह हमारी यादों में आज भी ताजा है। जो जीता वही सिकंदर के नारे लग रहे थे।
1648899085 untitled 16
2011 वर्ल्ड कप फाइनल महामुकाबले की बात की करें यह मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस समय भारतीय टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। धोनी की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
1648899130 untitled 17
तब मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 274 रन जुटाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 277 रन बनाते हुए मैच और खिताब अपने नाम कर लिया था। इस दौरान गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा 97 रनों की पारी खेली थी। वहीं कप्तान इसी मैच में कप्तान धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए थे,उन्होंने आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर मैच जिताया था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।