भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी वाली खबर हैं। आईपीएल के सक्सेस को देखते हुए बीसीसीआई ने विमेंस आईपीएल इस साल से आयोजित करने का फैसला किया, जिसके लिए लगभग पूरी तैयारी हो चुकी हैं। अब बस खिलाड़ियों का ऑक्शन बाकी रह गया है, जोकि 7 से 11 फरवरी के बीच में होगा। वहीं विमेंस आईपीएल से जुड़ी एक खबर आई है, जिससे सुनकर आपको बहुत खुशी होगी। दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज को 2023 से विमेंस आईपीएल की सबसे महंगी टीम के साथ पहले ही जोड़ लिया गया हैं।
भारत की स्टार खिलाड़ी और अपने करियर में रिकॉर्ड की झड़ी लगाने वाली प्लेयर मिताली राज पिछले साल 8 जून को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा था। वहीं इसके बाद क्यास लगाए जा रहे थे कि मिताली संन्यास लेने के बावजूद विमेंस प्रीमियर लीग में खेलेंगी, पर अब इसी से जुड़ी खबर आई है कि वो इस लीग की सबसे महंगी अहमदाबाद की टीम के साथ जुड़ चुकी हैं। हालांकि वो मैदान पर बल्लेबाजी या टीम की कप्तानी करती नजर नहीं आएगी, बल्कि उन्हें बतौर मेंटोर अडाणी ग्रुप की मालिकाना हक वाली स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अपने साथ जोड़ा हैं।
हालांकि उन्हें बतौर खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस पर कहा जा रहा है कि मिताली खेलने के लिए उत्सुक थी, लेकिन टीमों ने अधिक रुचि नहीं जाहिर की। वो मुंबई के बाहर से बाहर की टीम के लिए खेलना चाहती थी। अब वो मेंटोर के तौर पर अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से जुड़ेगे। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग में पांच टीमें खेलेंगी, जिसके लिए बीसीसीआई को 4669.99 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं इसमें सबसे महंगी टीम अडाणी ग्रुप की अहमदाबाद है, जोकि 1239 करोड़ में बिकी। वहीं रिलायंस ग्रुप ने दूसरी सबसे महंगी टीम बनाई, जिसकी कीमत 912.99 करोड़ हैं।
मिताली राज की बात करें तो इस खिलाड़ी का भारतीय महिला टीम में काफी सालों तक योगदान रहा। वर्षों तक ये टीम की कमान भी संभाली। मिताली अपने क्रिकेट करियर में 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 मुकाबले खेली है, जिसमें उन्होंने क्रमश 699, 7805 और 2364 रन बनाए हैं। वहीं अब उनकी नई पारी कैसी रहती है, ये तो देखने वाली बात होगी।