पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान बोले- रोहित के इत्मीनान से बल्लेबाजी करने का मतलब मेहनत में कमी नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान बोले- रोहित के इत्मीनान से बल्लेबाजी करने का मतलब मेहनत में कमी नहीं

इरफान पठान ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा शुरुआती दिनों में भी कड़ी मेहनत

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा शुरुआती दिनों में भी कड़ी मेहनत किया करते थे, हालांकि उनके शरीर के हाव भाव देखकर ऐसा लगता था कि वह बल्लेबाजी करते हुए काफी ‘रिलैक्स’रहते हैं। पठान ने एक स्पोर्ट्स टीवी चैनल के एक शो में बातचीत के दौरान कहा, कहा, ‘‘काफी लोगों को गलतफहमी हो जाती है जब वे ऐसे खिलाड़ी को देखते हैं जिसके पास काफी समय होता है और वह रोहित की तुलना में थोड़ा ज्यादा रिलैक्स होता है। तब आप कहते हो कि उसे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा कि यही चीज एक अन्य पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के बारे में कही जाती थी। पठान ने कहा, ‘‘जब वह भागता था तो वह बहुत ही रिलैक्स होकर भागता था, जब वह बल्लेबाजी करता था तो उसके पास बहुत समय रहता था और हम सोचते थे कि वह कड़ी मेहनत क्यों नहीं करता लेकिन वास्तव में वह बहुत कड़ी मेहनत कर रहा होता था।’’उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह रोहित को बाहर से देखकर हम सोचा करते थे कि उसे शायद थोड़ी ज्यादा कड़ी मेहनत की जरूरत है।’’
भारत के लिये 2003 से 2008 तक 29 टेस्ट खेलने वाले 35 साल के पठान ने कहा कि रोहित हमेशा समझदारी भरी चीजों के बारे में बात करते थे और इसलिये वह बतौर बल्लेबाज और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर काफी सफल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह हमेशा कड़ी मेहनत के बारे में बात किया करता था और वह यह भी कहता था कि टीम सबसे पहले आती है। और मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान के रूप में उसने जो नतीजे हासिल किये, यह बात आपने उसमें देखी होगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।