स्टेडियम पहुंचे ध्वज वाहक, मनु भाकर और पीआर श्रीजेश ने थामा तिरंगा
Girl in a jacket

स्टेडियम पहुंचे ध्वज वाहक, मनु भाकर और पीआर श्रीजेश ने थामा तिरंगा

भारतीय खेल प्रेमियों के लिए आज का दिन खास था क्योंकि देश के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों ने एक बार फिर गर्व और उत्साह के साथ अपने देश का झंडा ऊँचा किया। ओलंपिक टूर्नामेंट में भारत के लिए 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने वाली महिला शूटर मनु भाकर और पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक हैं। आज स्टेडियम में इन दोनो ने आयोजित विशेष समारोह में तिरंगा थामकर देश को गर्व महसूस कराया है।

पेरिस ओलंपिक की समापन समारोह की शुरुआत हो चुकी है। इस खास अवसर पर फ्रांस के एथलीट लियोन, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में चार पदक जीते हैं, मशाल लेकर आए हैं। वहीं, भारतीय प्रतिनिधि मनु भाकर और पीआर श्रीजेश भारतीय झंडा लेकर समारोह में शामिल हुए हैं।

आखिरकार पेरिस ओलंपिक 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। टूर्नामेंट का आज (11 अगस्त) आखिरी दिन खेला जा रहा है। 16 दिनों तक चले इस महाकुंभ में खेल प्रेमियों को काफी उतार चढ़ाव भरे पल देखने को मिले।

बता दें कि, भारत के 117 खिलाड़ियों ने इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और दमखम दिखाया। देश को इस बार ओलंपिक में कुल 6 मेडल हाथ लगे। इसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। देश के धुरंधर इस बार एक भी गोल्ड मेडल जीतने में नाकामयाब रहे। भारत मेडल्स टैली में 71वें स्थान पर रहा। टूर्नामेंट में भारत के लिए 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने वाली महिला शूटर मनु भाकर और पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे।

पेर‍िस ओलंप‍िक में सबसे पहला मेडल मनु भाकर ने ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता. फ‍िर मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अपने नाम किया. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को चौथा पदक दिलाया. इसके बाद नीरज चोपड़ा  ने जैवल‍िन थ्रो में स‍िल्वर मेडल जीता. वहीं पहलवान अमन सहरावत ने 57 क‍िग्रा कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडज जीतकर छठा मेडल दिलाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।