West Indies के खिलाफ पहला T20i मुकाबला होगा बेहद खास, Pakistan के बाद Indian Team बनाएगी बड़ा रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

West Indies के खिलाफ पहला T20i मुकाबला होगा बेहद खास, Pakistan के बाद Indian team बनाएगी बड़ा रिकॉर्ड

सीरीज का पहला मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा और यह पहला मुकाबला ही भारतीय

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पांच मैच की T20I सीरीज की शुरुआत होने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा और यह पहला मुकाबला ही भारतीय टीम के लिए बेहद खास होने वाला है। भारतीय टीम T20I क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने जा रही है जो अब तक सिर्फ पाकिस्तान की टीम बना सकी है।  1691046233 20221023086l
भारतीय टीम आज खेली 200वां मैच 
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम आज अपना 200वां इंटरनेशनल T20 मुकाबला खेलने जा रही है। 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला T20I मुकाबला खेला था जिसमें 6 विकेट से जीत दर्ज़ की थी। 2006 के बाद से भारतीय टीम ने अब तक 199 T20I मैच खेले हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 127 मैचों में जीत दर्ज़ की है जबकि 63 मुकाबलों में हारी है। वहीं टीम का विन परसेंटेज 63.81 का है। जो की बाकी टीमों से ज्यादा है। भारतीय टीम पाकिस्तान के बाद 200 T20I मुकाबले खेलने वाली केवल दूसरी टीम बनेगी। पाकिस्तान पहली टीम हैं जिसने 200 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है। पाकिस्तान ने अब तक कुल 223 मुकाबले खेले है जिसमें से 134 में जीत हासिल की है और 80 मुकाबलों में हार का समाना किया है। पाकिस्तान और भारत के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम तीसरे नंबर हैं। कीवी टीम ने अब तक कुल 193 T20I  मुकाबले खेले है जिसमें 98 मैचों में जीत हासिल की है। 
1691046256 virat kohli celebrates his 44th odi ton ap photo
T20I क्रिकेट में भारत के सबसे बल्लेबाज़ हैं विराट कोहली 
अब बात अगर T20I क्रिकेट की चल रही है और भारतीय टीम अपना आज 200वां T20I मुकाबला खेलने जा जारी है तो आइए एक बार नज़र डाल लेते हैं भारत के सबसे सफल टी20 खिलाड़ी पर। इस खिलाड़ी का नाम है विराट कोहली, जिसने भारत के लिए T20I फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए नाम है। सबसे बेहतरीन एवरेज भी विराट के नाम है। सबसे अर्धशतक भी विराट के ही नाम है। T20I वर्ल्ड कप में भी विराट ने ही भारतके लिए सबसे ज्यादा रन बनाए है। विराट ने भारत के लिए 115 T20I मैच खेले हैं जिसमें, 52.73 की औसत से 4008 रन बनाए है। उनके नाम 37 अर्धशतक और एक शतक भी है। टी20 क्रिकेट में विराट ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 356 चौके भी लगाए। विराटT20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ भी है। विराट 38 बार पचास से ज्यादा का स्कोर किया है। विराट ने टी20 वर्ल्ड कप के 27 मैचों में 1,141 रन बनाए है जो सबसे ज्यादा है। 
1691046287 rohit sharmna (7)
सबसे शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ 
वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा सबसे टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने मेंस T20I में 148 मैच खेले है। रोहित भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी है। रोहित के नाम चार टी20i शतक हैं। दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं जिनके नाम तीन शतक है। रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में  विराट के बाद दूसरे नंबर पर है। रोहित ने 31 की औसत से 3,853 रन बनाए है। भारत के लिए टी20आई में हाईएस्ट स्कोर शुभमन गिल के नाम है। जिन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 126 रन की पारी खेली थी। वहीँ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए है। चहल के नाम 75 T20I मैचों में 91 विकेट दर्ज़ है। अब आज देखना मज़ेदार होगा कि भारतीय टीम पाने 200वें मुकाबले में अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ी विराट और रोहित के बिना जीत दर्ज़ कर पाती है या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।