INDvsSL: पहले छोड़ा दोहरा शतक फिर छोड़ी गेंदबाज़ी, सुनिए जडेजा के बड़े दिल का किस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

INDvsSL: पहले छोड़ा दोहरा शतक फिर छोड़ी गेंदबाज़ी, सुनिए जडेजा के बड़े दिल का किस्सा

टीम इंडिया ने मोहाली में श्रीलंका को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में एक पारी

टीम इंडिया ने मोहाली में श्रीलंका को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में एक पारी और 222 रन से हरा कर शानदार जीत हासिल की।  और भारत की इस जीत के हीरो रहे रविंद्र जडेजा। जडेजा ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार 175 रनो की नाबाद पारी खेली और फिर गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखते हुए श्रीलंका की दोनों परियों में मिला कर 9 विकेट झटके। 

IND vs SL: Twitter Reacts As Ravindra Jadeja's Domination Leaves Sri Lanka  Spell Bound

लेकिन जडेजा इससे बेहतर भी कर सकते थे दोनों ही बार इनके पास मौके थे। मगर उन्होंने टीम के हित में फैसला लेते हुए पहले तो बल्लेबाज़ी करते हुए पारी घोषित कराने का फैसला लिया। और फिर गेंदबाज़ी में भी जब उनके पास 10 विकेट लेने का मौका था।  तब भी निस्वार्थी होकर अपने साथी खिलाडी को बॉल थमा दी। इसके बारे में खुद अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद बताया। 

IND vs SL: Ravindra Jadeja becomes sixth cricketer to achieve THIS record

अश्विन ने कहा “मैच के बीच में हम दोनों ने महसूस किया कि जयंत ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। जो हमारा तीसरा स्पिनर है, हमारे लिए उसकी देखभाल करना जरुरी था। इसलिए जड्डू ने फैसला किया कि वह अपने ओवर छोड़कर जयंत को अपने एंड से बॉलिंग करने का मौका देगा जहां से गेंद घूम रही थी और फिर मैंने भी अपना एंड छोड़ दिया। लेकिन जड्डू का पहले गेंद को छोड़ने का फैसला लेकर अपने बड़े दिल का सबूत दिया।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।