FIFA World Cup : ‌सऊदी अरब टीम के विमान में लगी आग, ‌बाल-बाल बचे खिलाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

FIFA World cup : ‌सऊदी अरब टीम के विमान में लगी आग, ‌बाल-बाल बचे खिलाड़ी

NULL

रूस में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप में सोमवार को हादसा होते-होते बच गया। जब फीफा वर्ल्‍ड कप के लिए मॉस्‍को से रोस्‍तो ऑन डॉन (रूस) के लिए उड़ान भरने वाली सऊदी अरब की फुटबॉल टीम की फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण आग लग गई। पायलट की सूझबूझ से फ्लाइट की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। फ्लाइट में मौजूद सभी खिलाड़ी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस हादसे के टलने के बाद सऊदी अरब की टीम ने राहत की सांस ली।

 

एयरलाइंस ने बताया कि विमान के इंजन में शायद पक्षी फंस गया था, जिसकी वजह से यह खराबी आई। हालांकि, एयरलाइंस ने विमान में आग की खबर को नकार दिया। लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए विडियो में दिख रहा है कि विमान में आग लगी थी।

सऊदी नेशनल टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी खिलाड़ियों के सुरक्षित होने की जानकारी दी। ट्वीट में लिखा गया। ‘सऊदी अरब फुटबॉल फेडरशन सबको आश्वस्त करना चाहता है कि विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद सऊदी नैशनल टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं।’

 

 

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।