Argentina Vs France (FIFA World Cup) : फाइनल मैच अतिरिक्त समय में खींचा , फाइनल 2-2 की बराबरी पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Argentina vs France (FIFA World Cup) : फाइनल मैच अतिरिक्त समय में खींचा , फाइनल 2-2 की बराबरी पर

काइलियान एम्बाप्पे ने एक मिनट के भीतर दो गोल करके अर्जेंटीना की बढ़त उतारते हुए फ्रांस की विश्व

काइलियान एम्बाप्पे ने एक मिनट के भीतर दो गोल करके अर्जेंटीना की बढ़त उतारते हुए फ्रांस की विश्व कप फाइनल में चमत्कारिक वापसी कराई और निर्धारित समय तक स्कोर 2 . 2 से बराबर रहने पर मैच अतिरिक्त समय में खिंच गया ।
एम्बाप्पे ने पहले 80वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया और एक मिनट बाद दूसरा गोल करके स्कोर 2 . 2 कर दिया । इससे पहले अर्जेंटीना ने 80 मिनट तक 2 . 0 की बढ़त बना ली थी और लग रहा था कि लियोनेल मेस्सी अपने आखिरी विश्व कप में खिताब जीतने का सपना पूरा करने की ओर बढ रहे हैं ।
लेकिन एम्बाप्पे ने अर्जेंटीना के साथ दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे दर्शकों खासकर मेस्सी समर्थकों को स्तब्ध कर दिया ।
अर्जेंटीना के लिये मेस्सी ने 23वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल किया । इसके 13 मिनट बाद एंजेल डि मारिया ने दूसरा गोल दागा था ।
मेस्सी के अब विश्व कप में पेले के समान 12 गोल हो गए हैं । वह एक ही विश्व कप में ग्रुप चरण और नॉकआउट चरण के हर मैच में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए ।
मेस्सी का यह रिकॉर्ड 26वां विश्व कप मैच है और उन्होंने जर्मनी के लोथार मथाउस का रिकॉर्ड तोड़ा । वह 2006 से अब तक पांच विश्व कप में 12 गोल कर चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।