FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अर्जेंटीना का अनोखा जश्न, ट्रॉफी के साथ मेसी आए नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अर्जेंटीना का अनोखा जश्न, ट्रॉफी के साथ मेसी आए नजर

कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप का बीते कल समापन हो गया। टूर्नामेंट के आखिरी दिन

कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप का बीते कल समापन हो गया। टूर्नामेंट के आखिरी दिन फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हरा दिया। फ्रांस को हराने के बाद अर्जेंटीना आखिरकार तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई और उसने पिछले 36 साल का सूखा खत्म कर दिया। इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए अर्जेंटीना को लंबा इंतजार करना पड़ा था। 

सांसे रोक देने वाले मैच में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराकर जब अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी को फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थमाई गई तो वह बेहद अनोखे अंदाज में अपने साथी खिलाड़ियों के पास यह ट्रॉफी ले जाते हुए नजर आए। दुनिया भर के मेसी फैंस के लिए यह क्षण बेहद भावुक था। जब ट्रॉफी टीम को मिली तो खिलाड़ियों का रिएक्शन भी देखने लायक था ।

अगर बात इस टूर्नामेंट की करें तो बेशक अर्जेंटीना पहले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ बड़े उलटफेर का शिकार हो गई थी, लेकिन उसके बाद जिस तरीके से इस टीम ने वापसी करते हुए एक के बाद एक मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय कर इस खिताब को जीता वह बहुत आश्चर्यजनक रहा। फ्रांस के साथ खेले गए फाइनल मुकाबले में भी दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए मैच में रोमांच बनाए रखा। उतार-चढ़ाव से भरे इस मुकाबले में पहले हाफ में अर्जेंटीना ने दो गोल स्कोर कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। लेकिन इसके बाद दूसरे हाफ में फ्रांस ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए वापसी की और दो गोल दागे। अंत में जब मैच का नतीजा नहीं निकला तो मैच को एक्स्ट्रा टाइम की ओर ले जाया गया। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों की तरफ से एक-एक गोल किया गया, जिसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व कप के खिताब को अपने नाम कर लिया।

इस जीत के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ी मैदान पर झूमते हुए नजर आए। मैसी, डी मारिया समेत कई खिलाड़ी अपने फैंस के सामने नाचते गाते रहे। अपनी टीम की जीत पर अर्जेंटीना के फैंस भी काफी खुश नजर आए उन्होंने भी अपनी टीम की जीत पर मैदान पर जश्न मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।