FIFA 2018: वर्ल्ड कप में इस धुरंधर के नाम है सर्वाधिक गोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

FIFA 2018: वर्ल्ड कप में इस धुरंधर के नाम है सर्वाधिक गोल

NULL

2018 फीफा विश्व कप 14 जून 2018 से 15 जुलाई 2018 के बीच रूस में एक अंतर्राष्ट्रीय पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट है। रूस इस प्रतियोगिता की मेज़बानी प्रथम बार कर रहा है। बत्तीस देशों की टीमें फाइनल टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। फुटबॉल के इस महासंग्राम का इंतजार दु‌नियाभर के फैंस को बेसब्री से है। सिर्फ टीम की नहीं, बल्कि दुनियाभर के धुरंधर फुटबॉलरों के बीच रोमांचक और कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में कुल 736 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों में से 53 ऐसे फुटबॉलर हैं, जिनके नाम वर्ल्ड कप में कम से कम एक गोल दर्ज है।

Muller11

मौजूदा वर्ल्ड कप में शामिल खिलाड़ियों में डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी के स्टार फॉरवर्ड थॉमस मुलर के खाते में सर्वाधिक 10 गोल हैं।  मुलर के जादुई प्रदर्शन की बदौलत फीफा विश्व कप 2014 के ग्रुप जी के मुकाबले में जर्मनी ने पुर्तगाल को 4-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। थॉमस मुलर ने गोलों की हैट्रिक लगाई।  फीफा विश्व कप 2014 के जिस मैच में थॉमस मुलर ने हैट्रिक लगाई वह उनका विश्व कप का 100वां था।

Muller2

2010 विश्व कप में वह गोल्डन बूट विजेता भी रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा पांच गोल किए।  2010 के वर्ल्ड कप में उन्हें बेस्ट यंग प्लेयर का अवार्ड भी मिला। 2009 में मुलर ने अपनी गर्लफ्रेंड, जो कि एक मॉडल है, के साथ शादी की।

Muller12

24 वर्षीय मुलर जर्मनी में बेयर्न म्यूनिक क्लब की तरफ से खेलते हैं  मुलर टीम में अटैकिंग और मिडफील्डर दोनों तौर पर खेलते हैं। पश्चिमी जर्मनी के वेलहेम में जन्मे मुलर 6 फुट 1 इंच लंबे हैं। उन्हे  2009-2010 के सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद 2010 के फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी की टीम में शामिल किया गया। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही जर्मनी 2010 विश्व कप में तीसरे स्थान पर रही। वर्ल्डकप 2010 के इस कारनामे के बाद मीडिया का ध्यान उनकी ओर गया और हर कोई उनके जादुई खेल का मुरीद हो गया।

Muller4

मुलर के बाद सबसे ज्यादा गोल कोलंबिया के फुटबॉलर जेम्स रोड्रिग्ज के नाम 6 गोल दर्ज है।  इसके बाद अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी और गोंजालो हिगुएन, उरुग्वे के लुइस सुआरेज और ऑस्ट्रेलिया के टिम काहिल के नाम 5-5 गोल दर्ज हैं।

Muller13

मौजूदा वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे फुटबॉलरों के गोल –

10 – थॉमस मुलर (जर्मनी)

6 – जेम्स रोड्रिग्ज (कोलंबिया)

5 – लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)

5 – गोंजालो हिगुएन (अर्जेंटीना)

5 – लुइस सुआरेज (उरुग्वे)

5 – टिम काहिल (ऑस्ट्रेलिया)

फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा गोल

Muller14

फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी के पूर्व स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोजे ने 24 मैचों में सबसे ज्यादा 16 गोल किए हैं. क्लोजे के पीछे ब्राजील के रोनाल्डो हैं, जिन्होंने 19 मैचों में 14 गोल किए हैं।

 

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।