क्रिकेट का महाकुंभ कहलाने वाला सबसे बड़ा लीग आईपीएल ऑक्शन 23 दिसंबर को होने वाला हैं. इस ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों को अपना नाम रजिस्टर करवाने का आखिरी तारीख 30 नवंबर दिया गया था. वहीं इस ऑक्शन के लिए 991 खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजकर रजिस्टर करवाया हैं. इस 991 खिलाड़ियों में से 714 खिलाड़ी भारत के है और 277 विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं इसमें 185 ऐसे भी खिलाड़ी है, जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला हैं मगर 786 खिलाड़ी ऐसे भी है, जो इंटरनेशनल खेल चुके है और अपना नाम ऑस्शन के लिए दर्ज करवाया हैं.
वहीं इस 277 विदेशी खिलाड़ी में से सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 57 और साउथ अफ्रीका के 52 खिलाड़ी हैं. इसके बाद वेस्टइंडीज के 33, इंग्लैंड के 31, न्यूजीलैंड के 27, श्रीलंका के 23, अफगानिस्तान के 14, आयरलैंड के 8, नीदरलैंड के 7 , बांग्लादेश-यूएई और जिम्बाब्वे के 6-6 खिलाड़ी और स्कॉटलैंड के 2 खिलाड़ी ने आईपीएल के मिनी ऑक्शन में अपना नाम दर्ज करवाया हैं.
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑक्शन में 87 खिलाड़ियों पर बोल लगाई जा सकती हैं क्योंकि अब तक हर एक फ्रेंचाइजी 25 प्लेयर का ही स्कोर्ड बना सकती है, जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. वहीं बीसीसीआई सेक्रेटरी ने भी कहा है कि यदि अगले सीजन में फ्रेंचाइजी को अपनी स्क्वॉड में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रखने की अनुमति ही रहती है, तो फिर मिनी ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इनमें 30 विदेशी प्लेयर शामिल रहेंगे.
वहीं वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी और सीएसके की तरफ से काफी दिनों तक खेलने वाले ड्वेन ब्रावो ने अपना नाम ऑक्शन के लिए रजिसटर नहीं करवाया हैं. उन्हें इस बार सीएसके ने रिलीज कर दिया था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने भी अपना नाम इस बार ऑक्शन के लिए नहीं दिया हैं. इन दो खिलाड़ियों को पिछले सीजन में हुए मेगा ऑक्शन में भी नहीं बिके थे. वहीं इस साल एक खिलाड़ी का मैक्सिमम बेस प्राइस 2 करोड़ रखा गया हैं. इस कैटगरी में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स, सैम करन ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और साउथ अफ्रीका के रासी वैन डेर डूसन का नाम शामिल हैं.
तो अब देखना है कि इस मिनी ऑक्शन में कौन-कौन सा खिलाड़ी बाजी मारता हैं, किसे कौन सी टीम अपने स्क्वाड में जगह देती है. यह मेगा ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाला है, जहां आईपीएल सीजन-16 के लिए ये मिनी ऑप्शन होना हैं.