वेस्टइंडीज टीम के चयन से फैंस है काफी खुश, कहा- नरेन-रसेल की टीम को वैसे भी जरूरत नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वेस्टइंडीज टीम के चयन से फैंस है काफी खुश, कहा- नरेन-रसेल की टीम को वैसे भी जरूरत नहीं

हालांकि आज वेस्टइंडीज कैसी भी परिस्थिति में हो, पर वेस्टइंडीज पावर हीटिंग के लिए ही जानी जाती है

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपनी आगामी टी 20 विश्व कप के लिए जो नाम चुना है, उसके ऊपर लोगों की राय आनी शुरू हो गई है. जहां पहले चर्चा हो रही थी कि टीम में उन दिग्गज खिलाड़ियों के नाम नहीं है, जो कि अपने दम पर मैच जीताने की काबिलियत रखते थे या फिर ये कहें कि वो आईपीएल, सिपीएल जैसे लीग में कमाल का जौहर दिखाते थे. 
1663237584 1
ऐसे में कई बड़े नाम है, जैसे कि क्रिस गेल, ब्रावो, नरेन, पोलार्ड,रसेल, ब्रेथवेट. इन सब ने मिलकर जिस तरह से 2016 में टी20 विश्व कप जीता था, उसमें ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम इस टीम ने 2016 में राज किया था. वहीं हमें 2012 में भी देखने को मिला था, जब क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी ने कह कर विपक्षी टीम को हराया था. पर आज की स्थिति वेस्टइंडीज की कुछ ठीक नहीं लग रही, लेकिन क्रिकेट फैंस का यहां कुछ और ही मानना है, खबर आ रही है कि क्रिकेट फैंस वेस्टइंडीज के इस टीम से काफी खुश और प्रभावित हैं. सबका मानना है कि यह बिलकुल सही टीम है. 
1663237593 2
बड़े-बड़े खिलाड़ियों को लेकर भी फैंस ने सोशल मीडिया पर आलोचना की है. एक फैंस ने ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल को लेकर कहा कि ये बिल्कुल सही फैसला है कि रसेल टीम में नहीं है क्योंकि वो कभी भी अपने देश के लिए कुछ खास नहीं खेले हैं. एक ने लिखा है कि बिल्कुल सही डिसीजन, सबसे पहले देश की सम्मान करें. वहीं एक और यूजर्स ने लिखा कि बिना रसेल, युनिवसल बॉस और नरेन के वेस्टइंडीज टीम अधूरी है. हालांकि टीम अच्छी है क्योंकि हम वेस्टइंडीज के पावर को जानते है, वो टी20 क्रिकेट के मास्टर हैं. तो ऐसे कई क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर कहा है कि टीम में रसेल होने चाहिए, नरेन होने चाहिए, कुछ ने यह भी कहा है कि टीम काफी अच्छी हैं. 
1663237601 3
हालांकि आज वेस्टइंडीज कैसी भी परिस्थिति में हो, पर वेस्टइंडीज पावर हीटिंग के लिए ही जानी जाती है और इसी वजह से सबसे ज्यादा बार वेस्टइंडीज ने टी20 फॉर्मेट में विश्व कप जीते हैं. वहीं बांग्लादेश ने भी विश्व कप के लिए टीम में खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए हैं.  उसमें भी हमने देखा कि सौम्य सरकार जैसे खिलाड़ी को स्टैंड बाय में रखा गया है. तो इस बार सभी टीमों में कुछ ऐसा ही उलट-पूलट देखने को मिल रहा है. भारतीय टीम में भी जडेजा के ना होने से टीम खोड़ी हल्की दिख रही है. तो इस बार कौन सी टीम विश्वकप जीतेगी, ये देखने वाली बात होगी.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।