'जसप्रीत बुमराह तुमसे...' फैन के इस ट्वीट पर ऐसा था डेल स्टेन का रिएक्शन, अफ्रीकी गेंदबाज ने लगाई क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘जसप्रीत बुमराह तुमसे…’ फैन के इस ट्वीट पर ऐसा था डेल स्टेन का रिएक्शन, अफ्रीकी गेंदबाज ने लगाई क्लास

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन अब तक भी अपनी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन अब तक भी अपनी बाउंसर और यॉर्कर से लोगों की बोलती बंद करने में जरा भी कमी नहीं छोड़ते हैं। डेल स्टेन सोशल मीडिया पर अपने जवाब से सामने वाले के मुंह पर ताला लगाना खूब अच्छे से जानते हैं। 
1649932053 19
हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ जब एक फैन ने ट्विटर पर स्टेन की एक पोस्ट पर जवाब में लिखा कि जसप्रीत बुमराह आपसे बेहतर हैं। फिर क्या था स्टेन तब भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने तुरंत ऐसा जवाब दिया, जिससे फैन की बोलती बंद हो गई।

दरअसल, स्टेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की जिस पर सयन नाम की एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, बुमराह आपसे बेहतर हैं।’ इस पर स्टेन ने जवाब में लिखा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि वह है। मैं रिटायर हो चुका हूं। बता दें, स्टेन अपने समय के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वकालिक बेस्ट तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं।
1649932132 untitled 7
जानकारी के लिए बता दें, दक्षिण अफ्रीका टीम की तरफ से उन्होंने 93 टेस्ट, 125 वनडे इंटरनेशनल और 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।  इस बीचउन्होंने तीनों फॉर्मेट में क्रम से 439, 196 और 64 विकेट चटकाएं हैं। वहीं अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में स्टेन दूसरे नंबर पर हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।