अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन अब तक भी अपनी बाउंसर और यॉर्कर से लोगों की बोलती बंद करने में जरा भी कमी नहीं छोड़ते हैं। डेल स्टेन सोशल मीडिया पर अपने जवाब से सामने वाले के मुंह पर ताला लगाना खूब अच्छे से जानते हैं।
हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ जब एक फैन ने ट्विटर पर स्टेन की एक पोस्ट पर जवाब में लिखा कि जसप्रीत बुमराह आपसे बेहतर हैं। फिर क्या था स्टेन तब भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने तुरंत ऐसा जवाब दिया, जिससे फैन की बोलती बंद हो गई।
Im sure he is, I’m retired.
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) April 12, 2022
दरअसल, स्टेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की जिस पर सयन नाम की एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, बुमराह आपसे बेहतर हैं।’ इस पर स्टेन ने जवाब में लिखा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि वह है। मैं रिटायर हो चुका हूं। बता दें, स्टेन अपने समय के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वकालिक बेस्ट तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं।
जानकारी के लिए बता दें, दक्षिण अफ्रीका टीम की तरफ से उन्होंने 93 टेस्ट, 125 वनडे इंटरनेशनल और 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस बीचउन्होंने तीनों फॉर्मेट में क्रम से 439, 196 और 64 विकेट चटकाएं हैं। वहीं अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में स्टेन दूसरे नंबर पर हैं।