रविवार 5 जनवरी यानी आज से भारत और श्रीलंका के बीच में 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरु होगी। टी20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए मैच से पहले गुवाहाटी के एक फैन ने एक अनोखा पोट्रेट बनाया है।
विराट कोहली भी अपने इस अनोखे पोट्रेट केे देखकर बेहद ही खुश हुए और अपने फैन से मुलाकात की। इस फैन के अनोखे पोट्रेट की वीडियो को बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।
गुवाहाटी के इस फैन ने अपने आर्ट वर्क और कप्तान विराट कोहसी से अपनी मुलाकात का अनुभव इस वीडियो में बताया है। राहुल पारिक इस फैन का नाम है और यह गुवाहाटी का रहने वाला है। राहुल ने यह पोट्रेट छह दिन बनाया। पुराने फोन से राहुल ने यह अनोखा पोट्रेट तैयार किया है। राहुल ने इस पोट्रेट के बारे में बताया कि पुराने मोबाइल फोन और पिनों की मदद से विराट कोहली का यह पोट्रेट उन्होंने बनाया है।
Making art out of old phones.
How is this for fan love! ?? #TeamIndia @imVkohli pic.twitter.com/wnOAg3nYGD— BCCI (@BCCI) January 5, 2020
राहुल का यह अनोखा पोट्रेट विराट कोहली को बहुत पसंद आया है और अपने इस फैन की इस कलाकृति पर विराट कोहली ने अपना ऑटोग्राफ भी दिया है। राहुल ही यह अनोखा आर्ट वर्क कर रहे हैं। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनका नाम इस वजह से दर्ज हुआ है। गिनीज बुक में अपना नाम राहुल अपने इस अनोखे आर्टवर्क की वजह से लाना चाहते हैं।
इस वीडियो में राहुल ने कहा कि,मैं बस अपना काम कर रहा था, लेकिन जब मुझे पता चला कि टीम इंडिया यहां मैच खेलने आ रही है तो मैंने विरा सर का पोट्रेट बनाने के लिए दिन रात एक कर दिए। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं विराट सर से मिला। उन्हें मेरा काम बहुत अच्छा लगा और मुझे ऑटोग्राफ भी दिए।
श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं। चोटों से उभरने के बाद दोनों ही खिलाड़ियों की यह पहली सीरीज है और सबकी उम्मीदें और नजरें इन पर ही रहेंगी। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज टी20 और वनडे में जीत दर्ज कराई है।
उसके बाद भारतीय टीम ब्रेक पर थी और अब वह इस सीरीज के साथ नए साल में खेल रहे हैं। श्रीलंका की टीम इस समय भारतीय टीम से कमजोर है। लेकिन टी20 के इस फॉर्मेट में कोई भी टीम को कम नहीं समझा जा सकता है। कोई भी एक दूसरे को हरा सकता है क्रिकेट के इस प्रारूप में।