विराट के फैन ने पुराने मोबाइलों से बनाया ये अनोखा पोट्रेट, कोहली ने देखकर कुछ ऐसा दिया रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट के फैन ने पुराने मोबाइलों से बनाया ये अनोखा पोट्रेट, कोहली ने देखकर कुछ ऐसा दिया रिएक्शन

रविवार 5 जनवरी यानी आज से भारत और श्रीलंका के बीच में 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरु

रविवार 5 जनवरी यानी आज से भारत और श्रीलंका के बीच में 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरु होगी। टी20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली के लिए मैच से पहले गुवाहाटी के एक फैन ने एक अनोखा पोट्रेट बनाया है। 
1578226065 india vs sri lanka t20 series
विराट कोहली भी अपने इस अनोखे पोट्रेट केे देखकर बेहद ही खुश हुए और अपने फैन से मुलाकात की। इस फैन के अनोखे पोट्रेट की वीडियो को बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। 
1578226106 virat kohli portrait
गुवाहाटी के इस फैन ने अपने आर्ट वर्क और कप्तान विराट कोहसी से अपनी मुलाकात का अनुभव इस वीडियो में बताया है। राहुल पारिक इस फैन का नाम है और यह गुवाहाटी का रहने वाला है। राहुल ने यह पोट्रेट छह दिन बनाया। पुराने फोन से राहुल ने यह अनोखा पोट्रेट तैयार किया है। राहुल ने इस पोट्रेट के बारे में बताया कि पुराने मोबाइल फोन और पिनों की मदद से विराट कोहली  का यह पोट्रेट उन्होंने बनाया है। 

राहुल का यह अनोखा पोट्रेट विराट कोहली को बहुत पसंद आया है और अपने इस फैन की इस कलाकृति पर विराट कोहली ने अपना ऑटोग्राफ भी दिया है। राहुल ही यह अनोखा आर्ट वर्क कर रहे हैं। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनका नाम इस वजह से दर्ज हुआ है। गिनीज बुक में अपना नाम राहुल अपने इस अनोखे आर्टवर्क की वजह से लाना चाहते हैं। 
1578226134 virat kohli fan
इस वीडियो में राहुल ने कहा कि,मैं बस अपना काम कर रहा था, लेकिन जब मुझे पता चला कि टीम इंडिया यहां मैच खेलने आ रही है तो मैंने विरा सर का पोट्रेट बनाने के लिए दिन रात एक कर दिए। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं विराट सर से मिला। उन्हें मेरा काम बहुत अच्छा लगा और मुझे ऑटोग्राफ भी दिए। 
1578226172 virat kohli fan portrait
श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं। चोटों से उभरने के बाद दोनों ही खिलाड़ियों की यह पहली सीरीज है और सबकी उम्मीदें और नजरें इन पर ही रहेंगी। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज टी20 और वनडे में जीत दर्ज कराई है। 
1578226250 jasprit bumrah shikhar dhawan
उसके बाद भारतीय टीम ब्रेक पर थी और अब वह इस सीरीज के साथ नए साल में खेल रहे हैं। श्रीलंका की टीम इस समय भारतीय टीम से कमजोर है। लेकिन टी20 के इस फॉर्मेट में कोई भी टीम को कम नहीं समझा जा सकता है। कोई भी एक दूसरे को हरा सकता है क्रिकेट के इस प्रारूप में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।