Faf Du Plessis की Super Kings ने Kieron Pollard की Mumbai Indians को चटाई धूल, 17 रन से जीता मैच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Faf du Plessis की Super Kings ने Kieron Pollard की Mumbai Indians को चटाई धूल, 17 रन से जीता मैच

इस मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिसि ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग का

मेजर लीग क्रिकेट में आईपीएल फ्रेंचाइजी की टीमों का धमाल देखने को मिल रहा है। आईपीएल की दो सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की दो टीमें यूसए में चल रही मेजर क्रिकेट लीग का हिस्सा है। जिनके बीच कल टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला खेला गया। जिसमें टेक्सास सुपर किंग्स ने एमआई न्यूयॉर्क के ऊपर 17 रन जीत हासिल की। इस जीत में डिवॉन कॉनवे ने अहम भूमिका निभाई। 

इस मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिसि ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए ऊपर किंग्स की तरफ से डिवॉन कॉनवे और प्लेसिस ने तेज़ शुरुआत की लेकिन तीसरे ही ओवर में प्लेसिस रबाडा की गेंदों को विकेट के पीछे मारने के प्रयास में बोल्ड हो गए। प्लेसिस ने 8 रन बनाए। इसके बाद कोडी चेट्टी 12 रन और डेविड मिलर 17 रन बनाकर आउट हुए और ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। एक तरफ से कॉनवे विकेट पर टिके रहे और रन गति को बनाए रखा। कॉनवे ने 55 गेंदों पर 74 रन बनाए और 17वें ओवर में राशीद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि मिचेल सैंटनर 13 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से तेज़ी से 27 रन बनाए और टीम के स्कोर को 155 तक पहुंचाने में अहम भूनिका निभाई। वहीं  पिछले मैच में आतिशी पारी खेलने वाले डीजे ब्रावो केवल 5 रन बना सके। एमआई की तरफ से कगिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट ने दो दो विकेट हासिल किए। 

इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए एमआई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज़ मोनाक पटेल बिना खाता खोले रस्टी थेरॉन का शिकार हुए। इसके बाद शयान जहांगीर और स्टीवन टेलर ने पारी को संभाला और 43 रन जोड़कर स्कोर को 50 के करीब पहुंचाया। लेकिन टेलर 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद निकोलस पूरन ने आते ही छक्का लगाया और 15 गेंदों पर 19 रन बनाकर 13वें ओवर में रन आउट हो गए। अगले ही ओवर में सेट बल्लेबाज़ शयान जहांगीर भी 41 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान पोलार्ड भी बिना खाता खोले पवेलियन की तरफ चलते बने। इन दोनों को मोहम्मद मोहसिन ने आउट किया। 

90 पर 5 विकेट होने पर एमआई की तरफ से बल्लेबाज़ी करने आए बिग हीटर टीम डेविड के ऊपर पूरी जिम्मेदारी थी लेकिन वो भी आज 19 गेंदों पर 24 रन ही बना पाए और 20वें ओवर की पहली गेंद पर डेनियल सैम्स की गेंद पर बड़ा शार्ट मारने के प्रयास में आउट हुए। प्लेसिस ने उनका शानदार कैच पकड़ा। मिडिल आर्डर के बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन के कारण एमआई 155 रन का टारगेट का पिछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन ही बना पाई और उसे इस टूर्नामेंट की दूसरी हार झेलनी पड़ी। डिवॉन कॉनवे को प्लेयर ऑफ़ द  मैच चुना गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।