नजरें पुजारा, उमेश और जाफर पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नजरें पुजारा, उमेश और जाफर पर

सौराष्ट्र के पास पुजारा जैसा बल्लेबाज है लेकिन विदर्भ के पास उनकी काट के लिये जाफर है। इस

नागपुर : पिछले चैम्पियन विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच रविवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुकाबला भारतीय सितारों चेतेश्वर पुजारा के बल्ले और उमेश यादव की गेंद पर होगा जबकि रणजी दिग्गज वसीम जाफर भी घरेलू क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेंगे। चालीस बरस की उम्र में जाफर ने अपने बेहतरीन फार्म और बेहतर फिटनेस से इस घरेलू सत्र में अब तक 1003 रन बना लिये हैं। सिक्किम के मिलिंद कुमार (1331) के बाद वह दूसरे स्थान पर है और इस रणजी सत्र में कई यादगार पारियां खेल चुके हैं।

सौराष्ट्र के पास पुजारा जैसा बल्लेबाज है लेकिन विदर्भ के पास उनकी काट के लिये जाफर है। इस सत्र में वह एक दोहरे शतक समेत चार शतक बना चुके हैं। आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में भारत की जीत के नायक रहे पुजारा ने अभ्यास सत्र के बाद कहा कि ऐसा नहीं है कि मेरे होने से सौराष्ट्र को बढत मिल गई है। टीम के पास हार्विक देसाई और अर्पित वासवडा जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। इस टीम ने एक ईकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह से खेलते रहें तो हमारे पास जीतने का मौका है। सौराष्ट्र के कोच सीतांशु कोटक और कप्तान जयदेव उनादकट ने कहा कि मौका पड़ने पर किसी ने किसी खिलाड़ी ने टीम को संकट से निकाला है।

शेल्डन जैकसन 838 और देसाई 763 रन बना चुके हैं। उनादकट ने कहा कि 11 खिलाड़ी मैदान पर खेलते हैं। हमारे लिये यह सत्र सपने सरीखा रहा। हमने नाकआउट में कुछ अच्छे मैच जीते। यह एक और मैच है और हम लय कायम रखना चाहेंगे। विदर्भ टीम में आठ ऐसे बल्लेबाज हैं जिनकी औसत उम्र 30 वर्ष है। कप्तान फैज फजल अब तक 786 और युवा अक्षय वाडकर 680 रन बना चुके हैं।  गेंदबाजी में विदर्भ के पास उमेश है जिसने पिछले दो मैचों में 21 विकेट लिये हैं।

आस्ट्रेलिया से लौटने के बाद उसने उत्तराखंड और केरल के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में केरल के खिलाफ उसने 12 विकेट लिये। उनके अलावा टीम में भारत ए के गेंदबाज रजनीश गुरबानी, यश ठाकुर, सनिकेत बिंगेवर और आदित्य ठाकरे भी हैं। सौराष्ट्र के पास गेंदबाजी में उनादकट और धर्मेद्र सिंह जडेजा है जो 10 मैचों में 52 विकेट ले चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।