सबको को भाया शिखर धवन का ‘ऊबर’ चश्मा, पीटरसन बोले- मुझे भी चाहिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सबको को भाया शिखर धवन का ‘ऊबर’ चश्मा, पीटरसन बोले- मुझे भी चाहिए

वहीं कमेंट्री बॉक्स में बैठे केविन पीटरसन का दिल शिखर धवन की एक अनमोल चीज पर आ गया।

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल खेले गए मैच में भले ही मजा न आया हो। लेकिन में मैदान में  शिखर धवन का अनोखा अंदाज़ सबको पसंद आ गया। फैंस के साथ-साथ कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर भी शिखर धवन के दीवाने हो गए।
1601106734 untitled (7)
 
वहीं कमेंट्री बॉक्स में बैठे केविन पीटरसन का दिल शिखर धवन की एक अनमोल चीज पर आ गया। दरअसल, चेन्नई के खिलाफ पहले खेलते हुए 175 रन बनाने वाली दिल्ली जब गेंदबाजी के लिए उतरी तो धवन ने जो चश्मा पहना था वह सबका ध्यान अपनी ओर खींचकर ले गया। शिखर धवन का चश्मा लगाया देख सबसे ज्यादा उत्सुक कांमेंटेटर केविन पीटरसन हो गए। उन्होंने चश्मे की खूब तारीफ करते हुए कहा- यह शानदार है। मुझे भी बताओ कि यह ऊबर चश्मा आपने लिए कहां से लिया है।
1601106871 untitled (1)
बता दें कि शिखर धवन ने पृथ्वी के साथ मिलकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। धवन ने 27 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।