ESPN World Fame 100 : विराट कोहली भारतीयों में सबसे आगे, धोनी और युवराज भी लिस्ट में, ये विदेशी बना नंबर वन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ESPN World Fame 100 : विराट कोहली भारतीयों में सबसे आगे, धोनी और युवराज भी लिस्ट में, ये विदेशी बना नंबर वन

NULL

विश्व प्रसिद्ध खेल वेबसाइट ईएसपीएन ने इस साल के 100 सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में फिर से फुटबॉलरों का दबदबा रहा है। टॉप 5 में 3 फुटबॉलर शामिल हैं। पुर्तगाल और रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस सूची में टॉप किया है।जबकि लियोनेल मेसी और नेमार क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। वहीं इन फुटबॉलरों के बीच में अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी ली ब्रॉन जेम्स दूसरे नंबर पर हैं। महानतम टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को इस प्रतिष्ठित सूची में 5वां स्थान मिला है। वहीं गोल्फर टाइगर वुड्स छठे स्थान पर हैं।

Ronaldo

भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूपों के कप्तान विराट ने शीर्ष 100 प्रमुख खिलाड़ियों में जहां 11वां पायदान हासिल किया है वहीं धोनी उनसे नौ स्थान पीछे 20वें पायदान पर हैं। दुनियाभर में विभिन्न खेलों से जुड़े 100 दिग्गज खिलाड़ियों की जारी सूची में कुल 11 भारतीय एथलीट हैं जिसमें से अकेले नौ क्रिकेटर हैं।

virat

ईएसपीएन ने जारी बयान में बताया कि जिन 11 भारतीय खिलाड़ियों को सूची में शामिल किया है उनमें विराट 11वें पायदान के साथ शीर्ष भारतीय हैं जबकि धोनी 20वें नंबर पर हैं। इसके बाद रोहित शर्मा (30), सुरेश रैना 41वें, युवराज सिंह 57वें, रविचंद्रन अश्विन 71वें, हरभजन सिंह 80वें, गौतम गंभीर 83वें और शिखर धवन 94वें स्थान पर हैं।

dhoni

क्रिकेटरों के अलावा दो भारतीय महिला खिलाड़ियों ने भी खुद को शीर्ष 100 एथलीटों की सूची में जगह दिलवाई है। इनमें गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की दोहरी स्वर्ण पदक विजेता सायना नेहवाल 50वें पायदान और पूर्व नंबर एक युगल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा 100वें नंबर पर हैं।

sania-mirza

दुनिया में फेसबुक इस्तेमाल के मामले में सबसे आगे रहने वाले भारत में प्रशंसकों ने अपने खिलाड़ियों को कई बड़े विदेशी खिलाड़ियों से आगे पहुंचाने में मदद की और ऑलराउंडर युवराज सिंह 57वें नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहे।

yuvraj 1

दिलचस्प है कि आईपीएल में अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए फ्लॉप साबित हुए युवराज चार बार के एफवन विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन से आगे रहे जिन्हें 68वां पायदान मिला।

हरभजन सिंह 80वें और गंभीर 83वें नंबर पर रहकर फुटबाल स्टार रॉबर्ट लेवांडोवस्की (84) और ईडन हेजार्ड(85) से आगे रहे हैं।

bhajji

शीर्ष 10 खिलाड़ियों में नेमार, टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, टाइगर वुड्स, केविन डूरंट, राफेल नडाल, स्टीफन करी और फिल मिकलसन शामिल हैं। एथलीटों को सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता के अलावा प्रायोजन करार के आधार पर चुना जाता है।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।