ENGW Vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया पारी के बाद इंग्लैंड मजबूत स्थिति में, आज का दिन अहम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ENGW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया पारी के बाद इंग्लैंड मजबूत स्थिति में, आज का दिन अहम

एक तरफ मेंस एशेज खेले जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर

एक तरफ मेंस एशेज खेले जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर विमेंस एशेज 2023 का एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें दोनो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम की महिला जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर रही हैं। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसमें कप्तान एलिस पैरी 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई, हालांकि टीम ने कमबैक अच्छा किया और 124 ओवर खेलकर 473 रन बना लिए। तो आइए जानते हैं, विमेंस एशेज मुकाबले का पूरा हाल।
1687587511 1
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 473 रन बनाए, तो उसमें सुथरलैंड ने भी नाबाद 137 रन की जबरदस्त पारी खेली। इसके अलावा ताहिला मैक्ग्रा 61, गार्डनर 40 रन का अच्छा योगदान दी। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड की युवा स्पिन गेंदबाज एक्लेस्टोन ने पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों का पवेलियन की तरफ भेज दी। इनके अलावा लौरेन बेल और लौरेन फिलर को 2-2 विकेट मिली और केट क्रॉस को 1 विकेट हाथ लगे। इसके बाद इंग्लैंड ने बल्लेबाजी शुरू की और ऐमा लंब 10 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में चलती बनी। सुथरलैंड को इस खिलाड़ी का विकेट मिला।
1687587520 2
इसके बाद टैमी बीअमोंट नाबाद 100 और हिथर नाईट 57 रन बनाकर दूसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी निभाई और अपनी टीम को कोलैप्स करने से बचाया। हालांकि हिथर नाईट को एश्ले गार्डनर ने चलता किया। इसके बाद नैट शिवर-ब्रंट 41 रन पर बल्लेबाजी कर रही हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड वूमेन 53 ओवर में 2 विकेट पर 218 रन बना ली हैं। वहीं इंग्लैंड इस वक्त ऑस्ट्रेलिया विमेन से 255 रन पीछे हैं। पहले दो दिन के खेल को देख कर अभी किसी भी तरह का क्यास नहीं लगाया जा सकता है कि कौन सी टीम एकमात्र मुकाबले को जीतेगी।
1687587528 3
हालांकि आज का दिन दोनों ही टीम के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। अगर ऑस्ट्रेलिया वूमेन की गेंदबाज ने अपना जलवा दिखाया तो फिर इंग्लैंड मुश्किल में पड़ सकती हैं। वहीं इंग्लैंड की बल्लेबाजी अगर आज अच्छी हुई तो फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल पैदा हो सकता है। तो देखते है क्या होता आज के खेल में।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।