अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने दिखाई दरियादिली, पाकिस्तान के लिए करने वाले हैं ये नेक काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने दिखाई दरियादिली, पाकिस्तान के लिए करने वाले हैं ये नेक काम

इस खेल में मुझे काफी कुछ दिया है, और मैं सिर्फ इस खेल के लिए थोड़ा बहुत कर

1 दिसंबर से लिमिटेड ओवर की चैंपियन टीम इंग्लैंड पाकिस्तान का दौरा करने वाली हैं. इस दौरे पर मेजबान ओर मेहमान दोनों देश मिलकर 3 मुकाबले का टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान जा रही हैं. 2005 के बाद पहली बार पाकिस्तान की सरजमीं पर इंग्लैंड टेस्ट मैच खेलने वाली हैं. वहीं जब दोनों देश के बीच सीरीज शुरू होगा, तब दोनों ही टीम के लिए ये एक यादगार लम्हा होगा कि इतने लंबे समय बाद दोनों टीम पाकिस्तान में खेलेगी. वहीं इस यादगार लम्हे को और यादगार बनाया है इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने. 
1669718856 1
उन्होंने इस दौरे की शुरुआत होने से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में लिखा है कि वो इस दौरे पर जितने भी मैच फीस लेंगे वो पूरा का पूरा पाकिस्तान में आई बाढ़ की वजह से बाढ़ पीड़ितों को दान कर देंगे. उनके इस नेक दरियादिली को पाकिस्तान कभी भी नहीं भूलेगा.
1669718881 2
बेन स्टोक्स ने कहा है कि पाकिस्तान में ऐतिहासिक सीरीज के लिए आना सौभाग्य हैं. 17 साल बाद टेस्ट खेलना यहां काफी एक्साइटींग हैं. वहीं इस साल के शुरुआत में आई बाढ़ की खबर को सुनकर मुझे काफी तकलीफ हुई थी, जिसकी वजह से इस देश के लोगों पर काफी असर पड़ा था. 
1669718890 3
इस खेल में मुझे काफी कुछ दिया है, और मैं सिर्फ इस खेल के लिए थोड़ा बहुत कर सकता हूं, जोकि क्रिकेट से काफी पीछे हैं. इसलिए मैं इस टेस्ट सीरीज के मैच फीस को पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ित लोगों को दान करना चाहता हूं. और में उम्मीद करता हूं कि मेरे दान दिए जाने वाले पैसे से पाकिस्तान के उस एरिया को मदद मिलेगी, जिससे पाकिस्तान सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ हैं. उन्होंने इस बात से साबित कर दिया कि वो ना सिर्फ एक अच्छे क्रिकेटर हैं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।