आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड की टीम 85 रन पर आउट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड की टीम 85 रन पर आउट

अगले सप्ताह शुरू हो रही एशेज श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के लिये यह खतरे की घंटी है ।

लंदन : टिम मुर्ताघ के पांच विकेट की मदद से आयरलैंड ने लाडर्स पर एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड को पहले ही दिन 85 रन पर आउट कर दिया । मिडिलसेक्स मैदान में काउंटी क्रिकेट खेलने वाले मुर्ताघ ने नौ ओवर में 13 रन देकर पांच विकेट लिये। आयरलैंड ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लाडर्स पर शानदार शुरूआत की । 
1563978687 ireland bowler
वह एक टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने वाले आयरलैंड के पहले गेंदबाज बन गए । इंग्लैंड ने एक सप्ताह पहले ही इस मैदान पर 50 ओवरों का विश्व कप जीता है । कप्तान जो रूट ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन पूरी टीम 23.4 ओवर तक ही टिक सकी । 
अगले सप्ताह शुरू हो रही एशेज श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के लिये यह खतरे की घंटी है । तीन साल में तीसरी बार उसने एक ही सत्र में सभी 10 विकेट गंवा दिये । यह 1997 के बाद घरेलू टेस्ट में इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।