ICC World Cup 2019, IND Vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ICC World Cup 2019, IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

आईसीसी विश्व कप 2019 का 38वां मैच भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान

आईसीसी विश्व कप 2019 का 38वां मैच भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड विश्व कप में आज भारत के खिलाफ अपना 7वां मैच खेल रहा है। भारत अगर आज मैच जीत जाता है तो वह 13 अंकों के साथ सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर जाएगा। विश्व कप 2019 में भारतीय टीम आज मेजबान इंग्लैंड टीम के साथ खेल रही है। 
1561883047 indian cricket team
इंग्लैंड की टीम विश्व कप की शुरुआत से ही खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही थी लेकिन पिछले दो मैच हारने के बाद आज का मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाली स्थिति पर है। भारत के खिलाफ मैच जीतना इंग्लैंड के लिए बहुत जरूरी है। इस समय अंक तालिका में इंग्लैंड 5वें स्‍थान पर 8 अंकों के साथ है। 
1561883117 england team
इंग्लैंड अगर आज का मैच हार जाता है तो उसके लिए सेमीफाइनल का रास्ता मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि दूसरी टीमों के हारने पर उसे सेमीफाइनल में जगह मिल पाएगी। वहीं भारतीय टीम विश्व कप टूर्नामेंट में एकलौती टीम है जो अभी तक एक भी मैच ही हारी है। 
1561883225 india
अगर भारत आज इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में जाने वाली विश्व कप टूर्नामेंट की पहली टीम बन जाएगी जो बिना एक मैच हारे प्रवेश करेगी। कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं करने के संकेत दिए हैं। 
1561883186 england cricket team

 इंग्लैंड ने जीता टॉस

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। 

ये हैं दोनों की प्लेइंग इलेवन-

भारत : लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।