63 साल बाद केपटाउन में जीता इंग्लैंड, सीरीज में 1-1 की बराबरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

63 साल बाद केपटाउन में जीता इंग्लैंड, सीरीज में 1-1 की बराबरी

दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी पांच विकेट मात्र 11 रन जोड़कर गंवाए।

इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से मेजबान दक्षिण अफ्रीका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को 189 रन के बड़े अंतर से हराकर चार मैचों की सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली। इंग्लैंड की केपटाउन में 63 साल के लंबे अंतराल के बाद यह पहली जीत है। 
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 438 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 137.4 ओवर में 248 रन पर सीमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर पीटर मलान 84, डीन एल्गर 34 और कि्वंटन डी कॉक ने 50 रन बनाये। 
1578413310 0701
दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी पांच विकेट मात्र 11 रन जोड़कर गंवाए। इससे मेजबान टीम इस टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने से चुक गई। इंग्लैंड की तरफ से ब्रेन स्टोक्स 35 रन पर तीन विकेट, जेम्स एंडरसन ने 23 रन पर दो विकेट और जो डेनली 42 रन पर दो विकेट लिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।