England Women Vs India Women : भारत के खिलाफ इंग्लैंड की एकतरफा जीत, सारा और सोफिया ने मचाया धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

England women vs India women : भारत के खिलाफ इंग्लैंड की एकतरफा जीत, सारा और सोफिया ने मचाया धमाल

रिवर साइड ग्राउंड पर खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और

भारतीय महिला टीम इंग्लैंड दौरे पर जहां कल तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच खेला गया। जिसमें इंग्लैंड महिला टीम ने भारतीय टीम को 9 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 132 रन बनाए। जिसे इंग्लैंड 13 ओवर में ही चेस कर लिया। वहीं इस मैच में भारतीय टीम की बैटिंग के साथ फील्डिंग भी ख़राब रही, भारतीय फील्डर्स ने कई कैच छोड़े और साथ में बॉउंड्री भी दी। 
1662877437 fculyz6aiai8jyv
रिवर साइड ग्राउंड पर खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और ऑफ स्पिनर सारा ग्लेन और बाकी गेंदबाज़ो की शानदार गेंदबाज़ी की बदलौत भारत को 20 ओवर में 132 रन पर रोक दिया। सारा ग्लेन ने मैच में चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं बाकि गेंदबाज़ो ने भी किफायती गेंदबाज़ी की। वहीँ भारत ने पहले बैटिंग करते हुए शुरुआत ठीक नहीं रही और स्मृति मंधाना 20 गेंदों 23 रन बनाकर चौथे ओवर में ब्रयोनी स्मिथ गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होगयी। इसके बाद 7वें ओवर में शेफाली वर्मा भी 13 रन बनाकर सारा ग्लेन की गेंद पर कैच आउट हुई। इसके बाद भारत के लगातार विकेट गिरते गए जिसके कारण तेज़ी से रन नहीं बने। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए और सारा की गेंद पर बोल्ड होगयी। वहीँ ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने निचे आकर नाबाद 29 रन की अहम पारी खेली जिसकी मदद से भारत 132 रन बना पाया।
1662877468 sara
इसके बाद चेस करते हुए इंग्लैंड की टीम ने तेज़ी से बल्लेबाज़ी की। हालाँकि रेणुका ठाकुर ने पहले ही ओवर में सोफिया डंकले को कैच आउट कर दिया था लेकिन यह नो बॉल थी और सोफिया को जीवन दान मिला।  इसके बाद दोनों ओपनर्स ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। डेनियल व्याट एकमात्र बल्लेबाज़ आउट हुई। व्याट ने 16 गेंदों पर 24 रन बनाए। व्याट का विकेट स्नेह राणा ने लिया। इसके बाद सोफिया डंकले और ऐलिस कैप्‍सी ने मिलकर इंग्लैंड को जिताया। कैप्‍सी ने 20 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए। वहीँ सोफिया डंकले ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया और नाबाद 61 रन की पारी खेली। इस तरह इंग्लैंड ने पहले मैच में भारत को 9 विकेट से हराया। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 सितम्बर को खेला जाएगा।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।