New Zealand Series के लिए England Team का हुआ ऐलान,Ben Stokes की World Cup से पहले टीम में हुई वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

New Zealand series के लिए England team का हुआ ऐलान,Ben Stokes की World Cup से पहले टीम में हुई वापसी

आज इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार मैच की टी20 सीरीज और चार मैच की वनडे

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पिछले साल साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। लेकिन अब वर्ल्ड कप जैसे नज़दीक आया है, बेन स्टोक्स ने अपना संन्यास का फैसला वापस ले लिया है और वो एक बार फिर से इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल किये गए हैं। इंग्लैंड को अपनी दमदार बैटिंग से दो बार वर्ल्ड चैंपियन बना चुके बेन स्टोक्स एक बार फिर से इंग्लैंड को चैंपियन बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने को तैयार है। 
1692183436 telemmglpict000316099835 16920416979950 trans nvbqzqnjv4bqz7y5hnpnsghss9 ea v3cotp9o5akiy poskvbo5vny
आज इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार मैच की टी20 सीरीज और चार मैच की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान किया है। जिसमें वनडे टीम में स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स की वपसी हुई। जैसे की कुछ दिन पहले खबरें आ रही थी कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए जोस बटलर बेन स्टोक्स को वापसी के लिए बोल सकते हैं और वैसा ही हुआ। वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टोक्स ने फिर से इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी की है। बता दें पिछले साल जुलाई में स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करने के लिए वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था। लेकिन अब वो फिर से इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे और 5 अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप में भी नज़र आएंगे। इंग्लैंड टीम के लिए बेन स्टोक्स का अनुभव काफी काम आने वाला है।  बेन स्टोक्स एक बड़े मैच के मैच विनर खिलाड़ी हैं। स्टोक्स ने 2019 ODI वर्ल्ड कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में अपनी दमदार बैटिंग की बदौलत इंग्लैंड को चैंपियन बनाया है।
1692183870 56567
हालाँकि इस टीम में आपको तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रे आर्चर नहीं दिख रहे है, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट निकाले थे और फाइनल मैच में सुपर ओवर भी डाला था। आर्चर अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उभर पाएं है। वहीं वनडे और टी20 टीम में सरे के तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन, को पहली बार मौका दिया गया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज की शुरआत 30 अगस्त से टी20 सीरीज के साथ होगी। जोकि 5 सितंबर तक चलेगी। उसके बाद 8 सितंबर से 17 सितंबर तक वनडे सीरीज खेली जाएगी। 
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार मैच की वनडे सीरीज के लिए जोस बटलर की कप्तानी में 15 मेंबर की टीम चुनी है। वनडे टीम इस प्रकार है – जोस बटलर कप्तान, मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो,सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल रशीद,जेसन रॉय,बेन स्टोक्स,रीस टॉपले, डेविड विली,मार्क वुड, क्रिस वोक्स। 
टी20 – जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जोश टोंग, जॉन टर्नर, ल्यूक वुड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।