इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पिछले साल साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। लेकिन अब वर्ल्ड कप जैसे नज़दीक आया है, बेन स्टोक्स ने अपना संन्यास का फैसला वापस ले लिया है और वो एक बार फिर से इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल किये गए हैं। इंग्लैंड को अपनी दमदार बैटिंग से दो बार वर्ल्ड चैंपियन बना चुके बेन स्टोक्स एक बार फिर से इंग्लैंड को चैंपियन बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने को तैयार है।
आज इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार मैच की टी20 सीरीज और चार मैच की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान किया है। जिसमें वनडे टीम में स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स की वपसी हुई। जैसे की कुछ दिन पहले खबरें आ रही थी कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए जोस बटलर बेन स्टोक्स को वापसी के लिए बोल सकते हैं और वैसा ही हुआ। वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टोक्स ने फिर से इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी की है। बता दें पिछले साल जुलाई में स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करने के लिए वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था। लेकिन अब वो फिर से इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे और 5 अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप में भी नज़र आएंगे। इंग्लैंड टीम के लिए बेन स्टोक्स का अनुभव काफी काम आने वाला है। बेन स्टोक्स एक बड़े मैच के मैच विनर खिलाड़ी हैं। स्टोक्स ने 2019 ODI वर्ल्ड कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में अपनी दमदार बैटिंग की बदौलत इंग्लैंड को चैंपियन बनाया है।
हालाँकि इस टीम में आपको तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रे आर्चर नहीं दिख रहे है, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट निकाले थे और फाइनल मैच में सुपर ओवर भी डाला था। आर्चर अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उभर पाएं है। वहीं वनडे और टी20 टीम में सरे के तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन, को पहली बार मौका दिया गया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज की शुरआत 30 अगस्त से टी20 सीरीज के साथ होगी। जोकि 5 सितंबर तक चलेगी। उसके बाद 8 सितंबर से 17 सितंबर तक वनडे सीरीज खेली जाएगी।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार मैच की वनडे सीरीज के लिए जोस बटलर की कप्तानी में 15 मेंबर की टीम चुनी है। वनडे टीम इस प्रकार है – जोस बटलर कप्तान, मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो,सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल रशीद,जेसन रॉय,बेन स्टोक्स,रीस टॉपले, डेविड विली,मार्क वुड, क्रिस वोक्स।
टी20 – जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जोश टोंग, जॉन टर्नर, ल्यूक वुड