Gavaskar-Kambli को पीछे छोड़ा इंग्लैंड के Harry Brook ने, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gavaskar-Kambli को पीछे छोड़ा इंग्लैंड के Harry Brook ने, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और इंग्लैंड एक मजबूत स्थिति में आ चुकी है। वहीं इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 86 ओवरों में अपने 8 विकेट खोकर 435 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के इस पारी में ओपनिंग साझेदारी तो कुछ खास नहीं रहेगी पहले 3 विकेट मात्र 21 रन पर गिर गए थे और ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड यहां से अपने इनिंग को ज्यादा लंबा खींच नहीं पाएगी। मगर हैरी बुक और जो रूट की साझेदारी ने मिलकर इंग्लैंड को ना सिर्फ संभाला बल्कि एक मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया है।
1677308909 1
दोनों देश के बीच 24 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले मुकाबले को इंग्लैंड ने 278 रन से जीत लिया था। वही दूसरे मुकाबले में भी न्यूजीलैंड बैकफुट पर आती दिख रही है। वहीं इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक इन दिनों काफी बढ़िया प्रदर्शन अपने देश के लिए कर रहे हैं। इस मुकाबले में भी उन्होंने 164 गेंदों पर 186 रन की बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी के बदौलत हैरी ब्रुक ने विनोद कांबली और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
1677308917 2
हैरी ब्रुक ने पहले 9 टेस्ट मैचों में कुल 807 रन बना लिए हैं वह भी 100.88 के एवरेज से। इससे पहले विनोद कांबली ने पहले 9 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उनके नाम 798 रन था। उन्होंने इस रिकॉर्ड को 30 साल पहले बनाया था। विनोद कांबली से पीछे इंग्लैंड के ही खिलाड़ी हर्बट सटक्लिफ हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 780 रन बनाए थे। वहीं चौथे स्थान पर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर 9 मैचों में कुल 778 रन बनाए हैं। हालांकि हरि ब्रोक सुनील गावस्कर को रन के मामले में तो पीछे छोड़ दिए हैं मगर औसत अभी भी सुनील गावस्कर का ज्यादा है। जहां हैरी ब्रुक का एवरेज 807 रन बनाकर 100.88 तो वही सुनील गावस्कर का एवरेज 778 रन बनाकर 129.66 का है।
1677308927 3
इंग्लैंड अपने बेसबॉल फॉर्मूले को अपनाते हुए लगातार टेस्ट मैचों में जीत हासिल कर रही है। मगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लहजे से देखें तो इंग्लैंड पहले ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की रेस बाहर हो चुका है। हालांकि इस फार्मूले का फायदा फायदा उन्हें अगले वर्ल्ड चैंपियनशिप सत्र में होगा। डायल वाले फार्मूले से इंग्लैंड लगभग 10 मैचों में नौ मैच अपने नाम कर चुकी है। टेस्ट मैचों में उनके बल्लेबाजी को देखकर ऐसा कभी नहीं लगता कि यह पहले जैसा टेस्ट खेल रही है। हाल ही में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में इंग्लैंड के ही कोच ब्रैंडन मैकुलम के छक्के का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वही मैच की बात करें तो हैरी ग्रुप के 186 रन की पारी के अलावा जो रूट ने भी नाबाद 153 रन के जबरदस्त पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड अपने 7 विकेट खोकर 138 रन बनाकर खेल रहा है अब देखना है कि तीसरा दिन जो कि सबसे महत्वपूर्ण दिन साबित होने वाला है किसके नाम रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।