Ashleigh Gardner के आगे इंग्लैंड घुटने पर आई, Aus को जीत दिलाया, साथ ही बनाया शानदार रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ashleigh Gardner के आगे इंग्लैंड घुटने पर आई, Aus को जीत दिलाया, साथ ही बनाया शानदार रिकॉर्ड

नॉटिंघम में खेले गए विमेंस एशेज सीरीज के एकमात्र मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 89 रन से इंग्लैंड को

नॉटिंघम में खेले गए विमेंस एशेज सीरीज के एकमात्र मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 89 रन से इंग्लैंड को हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने इस मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी की। वहीं इंग्लैंड की ओपनर बल्लेबाज बिअमाउंट की डबल-सेंचुरी टीम के किसी काम नहीं आई। वहीं इंग्लैंड की युवा गेंदबाज एक्लेस्टोन की भी घातक गेंदबाजी पर एश्ले गार्डनर भारी पड़ गई। दूसरे इनिंग में इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन पूरी तरह से फ्लॉप रही। एकमात्र बल्लेबाज ही अर्धशतक लगाने में सफल रही। 
1687841674 1
दरअसल 22 जून को शुरू हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर लगा दिए 473 रन। उसके बाद इंग्लैंड ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और बना दिए 463 रन। फिर पिच ने अपना मिजाज बदला और गेंदबाजों ने अपना धूम मचाना शुरू कर दिया। दूसरे इंनिंग में पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की एक न चली और कुल 257 रन ही बना पाई। जिसके बाद इंग्लैंड को 267 रन का लक्ष्य मिला और टीम 89 रन से पीछे रह गए और 178 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने अपने स्पेल में 8 विकेट हासिल की। वहीं पूरे मुकाबले के दौरान उन्होंने 12 विकेट अपने नाम की। 
1687841682 2
एश्ले गार्डनर ने 65 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दी और टेस्ट मैच के एक इनिंग में 8 विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज बन गई। पहले नंबर पर भारत की नीतू डेविड है,  जिन्होंने 1995 में इंग्लैंड विमेंस के खिलाफ जमशेदपुर में 53 रन देकर 8 विकेट चटकाई थी। वहीं एश्ले गार्डनर 66 रन देकर 8 विकेट चटकाई। वहीं गाडर्नर से पहले इंग्लैंड की मैरी डूग्गन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1958 में सिर्फ 6 रन देकर 7 विकेट चटकाए थी। वहीं पूरे मैच के दैरान सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर में भी गार्डनर अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। गार्डनर ने इस मैच में 165 रन देकर 12 विकेट चटकाए। वहीं  पहले स्थान पर पाकिस्तान की शाजिया खान हैं, जो कि 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 226 रन देकर 13 विकेट चटकाई थी पूरे मैच के दौरान।
1687841690 3
वहीं इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने भी कल एक अनोखा रिकॉर्ड बनाई। वो एक ही टेस्ट मैच के दोनों इनिंग में पांच-पांच विकेट लेने वाली अबतक की पांचवी गेंदबाज बन गई हैं। वहीं एशेज ट्रॉफी के इस एकमात्र मुकाबले में दोनों टीम ने मिलकर अब तक के विमेंस टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बने। दोनों टीम ने मिलकर 1371 रन बनाए। वहीं इससे पहले भी इसी दोनों टीम ने मिलकर 1998 में रिकॉर्ड दर्ज की थी, जब दोनों ने मिलकर एक टेस्ट मैच में 1143 रन बनाए थे। तो ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने इंग्लैंड विमेंस पर पलटवार करते हुए 89 रन से मुकाबले के साथ-साथ सीरीज भी जीत ली है और प्लेयर ऑफ द मैच एश्ले गार्डनर ही बनी।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।