इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, ठीक होने के बावजूद एशेज सीरीज के पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे जेम्स एंडरसन? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, ठीक होने के बावजूद एशेज सीरीज के पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे जेम्स एंडरसन?

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 8 दिसंबर से शुरू होने वाली एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 8 दिसंबर से शुरू होने वाली एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज  गेंदबाज जेम्स एंडरसन टीम से बाहर हैं। जी हां एंडरसन एशेज सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। दरअसल उन्हें ब्रिसबेन में खेले जाने वाले मैच से आराम दिया गया है। 
1638866435 17
इस दौरान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि   जिम्मी खेलने के लिये फिट है और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं है। लेकिन उन्हें 16 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट (डे-नाईट) में उतारने की योजना है। छह सप्ताह के अंदर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं और ऐसे में उन्हें एडीलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये तैयार रखना है। 
1638866511 19
दरअसल यह निर्णय इंग्लैंड की खराब मौसम के कारण सीमित तैयारियों को देखकर भी लिया गया है। बयान में कहा गया है, हमें दौरे में अब तक सीमित अभ्यास का मौका मिला है तथा वह (एंडरसन) और टीम प्रबंधन किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं विशेषकर 2019 में एजबेस्टन में जो कुछ हुआ उसे देखते हुए जब वह मैच की पहली सुबह ही चोटिल हो गये थे।
1638866492 18
पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार:-
 
मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लैबुशेन, मिशेल नीसर, कैमरून ग्रीन, झाय रिचर्डसन, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क और मिचेल स्वैपसन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।